- Advertisement -

शातिर अपराधियों की दुस्साहसी वारदात का हुआ खुलासा,दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,देखे स्थानीय स्तर पर किसकी संलिप्तता से हुई थी बड़ी वारदात।

0 324

नौ जनवरी को सुलतानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र में सुबह ही दुस्साहस दिखाते हुए शातिर अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी के साथ पैसा और लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली, इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन शातिर अपराधियों ने पहले ही इस लूट की घटना को अंजाम दे देते लेकिन रेकी कर रहे लोगो के इशारा ना मिलने पर यह नौ तारीख को घटना को अंजाम दिया।

- Advertisement -


दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का हुआ खुलासा,हो रही थी पहले से रेकी, कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

घटना की जानकारी लगते ही जनपद के कप्तान सोमेन बर्मा ने टीम के साथ पहुँच मामले की तहकीकात की और कूरेभार के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव को जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया।कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और साथ ही स्वाट टीम ने इस मामले पर जांच शुरू की।
जमीनी सूचना एवं अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि पटना सैदखानपुर वाली लूट की घटना करने वाले अपराधी दो मोटर साइकिल से अवैध असलहो के साथ किसी बडी घटना को अन्जाम देने बेरुआगंज की मार्ग से आने वाले है । पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुसहरनचना पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल घुमाकर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस टीम पर फायर कर इधर-उधर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरकर चार बदमाशो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तो से नाम पता पुछने पर 1. दीपक यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी खोधूपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 2-संदीप सिंह पुत्र कमल कुमार निवासी गरौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 3-नितेश सिंह पुत्र स्व0 ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी मनउपुर हैदरगंज अयोध्या 4- आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा निवासी पटना सैदखानपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर । से कड़ाई पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने अपनी गलती को माना।पुलिस की तरफ से आगे जानकारी दी गई कि अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कुछ दिन पहले पिछले सोमवार को बन्धन बैक का कर्मचारी जो समूह का पैसा इकट्ठा करने अकेले मोटरसाईकिल से पटना सैदखानपुर गाँव मे जाता है। को लूटने के लिए रैकी किये थे जिसे लूटने हेतु हम लोग दिनांक 09 जनवरी को प्रातः 08.00 बजे इन्ही दोनो मोटसाईकिलो से पटना चौराहे पर इकट्ठा हुए योजना अनुसार आकाश वर्मा पंचायत भवन के पास खड़ा करके मै और मेरे साथी दीपक यादव,नितेश सिंह मोटरसाइकिल नम्बर UP- 72-AZ- 5125 पर एवं विजय कुमार हम लोगो को कबर करने के लिए बिना नम्बर वाली इसी मोटर साइकिल पर सवार होकर बन्धन बैंक के कर्मचारी का पैसा इकट्ठा कर निकलने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा ने फोन कर बताया की निकल लिया है इस पर हम तीनो लोग पीछे से जाकर बन्धन बैक के कर्मचारी से पिस्टल दिखाकर उसका बैंग छीन लिए थे जिसमें हम लोगो को 23,200 रुपया नगद व एक टैबलेट सैमसंग का एवं अन्य सामान जो इस बैंग में मौजूद है मिला था जिसमें से हम लोगो ने रुपये को बाट लिया था तथा टैबलेट पकड़े जाने के भय से निदूरा गाँव के पास बहती नहर में फेक दिया था मेरे पास से जो रुपया बरामद हुआ है व उसी लूट का मेरे हिस्से का बचा हुआ है।

गौरतलब हो कि कूरेभार पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में बन्धन बैक का कर्मचारी से लूट करने वाले 04 शातिर लूटेरो के पास एक अवैध पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस,दो कट्टा ,दो जिन्दा करातूस और दो खोखा कारतूस और साथ ही लूट के रुपयों को बरामद कर किया गिरफ्तार।

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

अभियुक्तगणों का नाम पता

  1. दीपक यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी खोधूपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
    2-संदीप सिंह पुत्र कमल कुमार निवासी गरौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
    3-नितेश सिंह पुत्र स्व0 ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी मनउपुर हैदरगंज अयोध्या
    4- आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा निवासी पटना सैदखानपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इसिहास अभियुक्त संदीप

  1. मु0अ0सं0 52/18 धारा 3/25: आयुध अधि0. थाना बीकापुर अयोध्या
  2. मु0अ0सं0 547/17 धारा 392/411 भादवि थाना बीकापुर अयोध्या
  3. मु0अ0सं0 642/19 धारा 3(1) गैंगे0 अधि0 थाना बीकापुर अयोध्या
  4. मु0अ0सं0 48/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना बीकापुर अयोध्या
  5. मु0अ0सं0 227/17 धारा 342/392/411 भादवि थाना गोसाइगंज अयोध्या
  6. मु0अ0सं0 22/18 धारा 392/411 भादवि थाना इब्राहिमपुर अयोध्या
  7. मु0अ0सं0 07/23 धारा 392/411/120बी भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0 08/23 धारा 307/34 भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0 10/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कूरेभार सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभि0 दीपक यादव

  1. मु0अ0सं0 936/17 धारा 323/392/504 भादवि थाना को0 अयोध्या
  2. मु0अ0सं0 48/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना बीकापुर
  3. मु0अ0सं0 50/18 धारा 27/25 आयुध अधि0 थाना बीकापुर
  4. मु0अ0सं0 547/17 धारा 392/411 भादवि थाना बीकापुर
  5. मु0अ0सं0 642/19 धारा 3(1) गैंगे0 अधि0 थाना बीकापुर
  6. मु0अ0सं0 227/17 धारा 342/392/411 भादवि थाना गोसाइगंज
  7. मु0अ0सं0 22/18 धारा 392/411 थाना इब्राहिमपुर
  8. मु0अ0सं0 07/23 धारा 392/411/120बी भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0 08/23 धारा 307/34 भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 09/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कूरेभार सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभि0 नितेश सिंह

- Advertisement -

  1. मु0अ0सं0 07/23 धारा 392/411/120बी भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 08/23 धारा 307/34 भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 11/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कूरेभार सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास अभि0 आकाश वर्मा

  1. मु0अ0सं0 07/23 धारा 392/411/120बी भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 08/23 धारा 307/34 भादवि थाना कूरेभार सुलतानपुर

बरामदगी

  1. एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, मोबाइल vivo
  2. 01 अदद कट्टा 12 बोर एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, मोबाइल सैमसंग बारंग सफेद व बैग के अन्दर से बन्धन बैंक स्टाफ की डायरी, 01 अदद कैलकुलेटर, 01 अदद स्टेपलर, 01 अदद मारफो, गोद, एवं 8 अदद विभिन्न कस्टमर की बन्धन बैंक की पासबुक
  3. एक अदद पिस्टल 32 बोर, चेम्बर से 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद, 01 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, एक अदद मोबाइल VIVO
  4. 01 अदद मोबाइल REDMI
    5.13800 रुपये नगद
  5. 02 अदद् मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी का दिनांक, समय तथा स्थान
आज दिनांक 11.01.2023 को समय करीब 23.00 बजे सुबह, थाना स्थानीय अन्तर्गत मुसहरनचना

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. श्री प्रवीण यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 उपेन्द्र सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 राजेश कुमार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  4. हे0का0 संतोष स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 समरजीत स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 विकास स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 तेजभान स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. का0 शैलेश राजभर स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  9. का0 शैलेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर
  10. का0 नीरज यादव थाना कूरेभार जनपद सुलातनपुर
  11. का0 अजीम थाना कूरेभार जनपद सुलातनपुर
  12. का0 आनन्द थाना कूरेभार जनपद सुलातनपुर
  13. का0 अजय बाजपेयी थाना कूरेभार जनपद सुलातनपुर

21 साल बाद आये कोर्ट के फैसले पर आप पार्टी के संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप,इस सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में करेंगे अपील।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


21 साल बाद संजय सिंह के खिलाफ आया बड़ा फैसला,इस सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.