- Advertisement -

सुल्तानपुर-क्या आपके वाहन का चालान हुआ है❓,तो लगने वाली है रास्ट्रीय लोक अदालत।

0 101

क्या आपके वाहन का चालान हुआ है❓

●●●तो आइए 11 फरवरी को रास्ट्रीय लोक अदाल
(सुल्तानपुर) वर्ष 2023 में लगने वाले चार राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली लोक अदालत 11 फरवरी को दीवानी एवं सत्र न्यायालय में लगेगी। यातायात महकमे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है ।यातायात निदेशालय की ओर से जनपद सुल्तानपुर में पत्र भी आ चुका है। बताया जाता है कि मोटर वैहक़ील एक्ट से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए 11 फरवरी को वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। जिसमें लोग मोटरसाइकिल से संबंधित तमाम वादों का सुलह समझौते के जरिए निस्तारण कर सकते हैं।ई चालानी वादों, एमवी एक्ट के आधिकारिक रूप से निस्तारण के स्पष्ट निर्देश जिला मुख्यालय आ चुके हैं।

- Advertisement -

वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार बयान देने से बने सुर्खियों में,क्या बना सकते नई पार्टी,देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


वरुण गांधी का एक बयान काफी सुर्खियों में, बना सकते है अपनी पार्टी?,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.