- Advertisement -

सुल्तानपुर-दिनदहाड़े असलहे के बल पर बंधन बैंक कर्मचारी से हुई लूट के मामले पर एसओ बोले जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।

0 125

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

बंधन बैंक के फेंचाइजी से लगभग 23 हजार की लूट। दिनदहाड़े असलहे के बल पर तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, हुए फरार। कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना चौराहे पर सुबह‌ लगभग नौ बजे हुई वारदात। टेबलेट भी ले गए लुटेरे। एसपी सोमेन वर्मा पहुंचे मौके पर, जल्द खुलासे के कूरेभार थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव को दिए निर्देश। एएसपी विपुल श्रीवास्तव बोले, दिनदहाड़े हुई वारदात में की जा रही विधिक कार्रवाई।

- Advertisement -

गौरतलब हो कि कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास सोमवार की सुबह असलहे के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सहायता समूह से रुपया इकढ्ढा करके जा रहे व्यक्ति से 23500 रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घेराबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटना स्थल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बंधन बैंक कर्मचारी जयकरन स्वयं सहायता समूहों से रुपया कलेक्शन करने के लिए क्षेत्र में आया था।अपराधियों ने तमंचा सटाकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग मे 23500 रुपये व लैपटॉप था।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

- Advertisement -

क्या कहते हैं कूरेभार थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव

कूरेभार थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि पुलिस टीम पूरे मामले पर जांच कर रही हैं,अगल बगल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।

सुल्तानपुर-तीन मृतक आश्रितों को डीएसओ ने माला पहनाकर सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.