- Advertisement -

सुल्तानपुर-बकाया नही देने पर दो व्यापारी हिरासत में!

0 113

बकाया नही देने पर दो व्यापारी हिरासत में!

सदर तहसील कर्मियों की कार्रवाई से बकाएदारों में मचा हड़कंप

- Advertisement -

(योगेश यादव🖋️ )
(सुल्तानपुर)उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक के कड़े निर्देश पर दो बकायेदार कस्टडी में लिए गए। जानकारी के मुताबिक चौक स्थित बड़े बकायेदार ईशान शू पैलेस प्रोपराइटर शफीक पुत्र तौफीक का बकाया पंजाब नेशनल बैंक के एन आई टी के बकाया धनराशि 623944/रुपए के ऐवज में नायब तहसीलदार नगर दीपांकर ,संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी ,संग्रह अमीन राजबहादुर यादव द्वारा ईशान शू पैलेस की कुर्की की कार्रवाई की गई।
दूसरे बकायेदार व्यपारकर के बकायेदार शानू फर्नीचर वर्क को गिरफ्तार कर तहसील सदर लाया गया। जिससे अन्य बकाएदारों में मचा हड़कंप।एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि शाशन की मंशानुरूप कार्रवाई की जा रही है।टॉप बकायेदार के खिलाफ रिकवरी की नोटिस पूर्व में जारी हो चुकी है।अभी वसूली की प्रक्रिया आगे और चलेगी।

आखिर क्यों दरोगा और सिपाही पर युवक की हत्या करने का लगा आरोप और लटक गई कार्यवाही की तलवार,पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दी पूरी जानकारी।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


आखिर क्यों दरोगा और सिपाही पर लटक गई कार्यवाही की तलवार, देर रात परिजनों का रहा जोरदार हंगामा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.