- Advertisement -

सुल्तानपुर-भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ हुआ खिचड़ी भोज

0 96

भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ हुआ खिचड़ी भोज

शहर के परशुराम चौक पर हुआ भव्य आयोजन शामिल हुए सैकड़ों लोग
सुल्तानपुर… मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी भोज की धूम रही . शहर के परशुराम चौक पर टीम परशुराम चौक द्वारा विविध आयोजन किए गए । यहां आयोजको ने भगवान परशुराम के चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी वही टीम के सदस्यों द्वारा खिचड़ी का प्रसाद वितरण कराया गया । प्रसाद ग्रहण करने के लिए जिले भर से हजारों लोग पहुंचे ।
बताते चलें चार वर्ष पूर्व शहर के कुछ मानिंद लोगों ने टीम परशुराम चौक की स्थापना करते हुए गोलाघाट चौराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम से नामांकित कर दिया था । नामकरण को कानूनी जामा पहनाने के लिए टीम के सदस्यों के पत्र पर नगर पालिका परिषद जिला अधिकारी सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्र लिखा । नामकरण की विधिक कार्यवाही शासन स्तर पर लंबित है । अमित तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान करने वाली टीम परशुराम चौक वर्ष में कई बड़े आयोजन करती है । मकर संक्रांति के अवसर पर टीम के सदस्यों द्वारा देवेंद्र पाठक एडवोकेट बबीता तिवारी सभासद प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा अतुल मिश्रा अमित तिवारी पीयूष तिवारी आनंद पांडे वरुण मिश्रा नितिन मिश्रा आदि की मौजूदगी में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया । टीम के सदस्यों द्वारा यहां प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण कराया गया । यहां पण्डित अमित तिवारी ने बताया भगवान परशुराम चौक टीम द्वारा वर्ष में कई सामाजिक कार्य कराए जाते हैं जन सहयोग से होने वाले कार्यक्रमों में युवाओं की महती भूमिका रहती है। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर समाज के सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई है । समाज में पिछड़े दबे कुचले शोषित के लिए टीम परशुराम चौक हर संभव मदद करने के लिए तैयार है । लोग सेवा भावना से इस टीम में जुड़े और समाज की बेहतरी के लिए हो रहे कार्यों में संबल प्रदान करें ।
इनसेट….इनका रहा आयोजन में सहयोग
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतुल मिश्रा अतुल पाठक पीयूष तिवारी दीपेश पाठक “भारद्वाज” आनंद पांडे वरुण मिश्रा सभासद राजदेव शुक्ल राम जगत पांडे दिलीप राज पांडे सचिन ओझा दुर्गेश तिवारी प्रदीप दुबे विमलेश दुबे हर्ष पांडे शिवम तिवारी निखिल मिश्रा गुलशन मिश्रा नितिन मिश्रा सचिन मिश्रा बल्लर मिश्रा विपिन मिश्रा एडवोकेट रमेश मिश्रा रत्नेश मिश्रा विकास मिश्रा अरुण कुमार उपाध्याय मनोज मिश्रा अमित मिश्रा दुर्गेश तिवारी विकास मिश्रा अनुराग बृजेश पांडे नरेंद्र पांडे प्रफुल्ल मिश्रा अमित पांडे विपिन पांडे पवन कुमार पांडे विवेक मिश्रा मनीष दुबे जीतू तिवारी शुभम तिवारी राहुल सतीश पांडे मन्नत तिवारी मोहित मिश्रा कुलदीप दुबे महर्षि पांडे अवनीश मिश्रा वीरेंद्र दुबे प्रांजल मिश्रा भानु प्रताप मिश्रा रोहित तिवारी अरविंद शर्मा हरि ओम सचिन पांडे राजमणि जिगर पाठक गोपाल पांडे विनय मिश्रा रितेश पांडे शिवाकांत पांडे नितिन मिश्रा राहुल पांडे सुरेश निषाद विकास रोहित कुमार गरिमा अमित तिवारी सीमा मनोज मिश्रा आदि सैकड़ों लोगों का सहयोग रहा ।

- Advertisement -

वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार बयान देने से बने सुर्खियों में,क्या बना सकते नई पार्टी,देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


वरुण गांधी का एक बयान काफी सुर्खियों में, बना सकते है अपनी पार्टी?,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.