- Advertisement -

सुल्तानपुर-शराब के नशे में धुत होकर इसौली में दंपति को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

0 90

इसौली में दंपति को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,तमंचा बरामद

सुल्तानपुर- बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली कटरा गांव में छप्पर में चाय समोसा की दुकान करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति को गोली मारने वाले दो युवकों को पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसौली कटरा गांव निवासी शिव प्रसाद (60) वर्ष अपनी पत्नी सुंदरा देवी (58) वर्ष के साथ सड़क किनारे छप्पर रख चाय और समोसा बेचते हैं।बृहस्पतिवार रात दंपत्ति छप्पर के नीचे सो रहे थे रात करीब साढ़े बारह बजे गांव के गुड्डू पुत्र रंजीत और समीम पुत्र वसीम खान निवासी इसौली शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर पहुंच गए दोनों युवकों ने शिवप्रसाद और उनकी पत्नी सुंदरा को नींद से जगा कर शराब के साथ कुछ खाने के लिए मांगा।दंपति ने रात होने के साथ दुकान में कोई सामग्री नहीं होने की बात कही।इस पर दोनों युवक नाराज हो गए शिव प्रसाद जब तक कुछ समझते गुड्डू और शमीम ने तमंचे से उनके साथ ही सुंदर पर फायर कर दिया। गोली लगने से शिव प्रसाद और सुंदरा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को चक कारी भीट तिराहे से गांव जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार करने के साथ उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी,कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल पंकज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

- Advertisement -

अंधविश्वास की भेंट चढ़ा मासूम, मां ने फावड़े से ही काटा गला,देखे पूरी मामले की वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


अंधविश्वास में मां ने अपने 4 माह के मासूम की फावड़े से काट कर दी हत्या ,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.