- Advertisement -

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मदरसे में आकस्मिक निरीक्षण पर मिली बड़ी खामियां,मान्यता ख़त्म करने के फरमान के बाद मचा हड़कंप,देखे रिपोर्ट।

0 391

मदरसे में मिली गड़बड़ी पर मान्यता खत्म करने की नोटिस जारी

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसे का निरीक्षण कर जारी किया है नोटिस।

- Advertisement -


मदरसे में हुआ औचक निरीक्षण तो मिली बड़ी खामियां,मान्यता ख़त्म करने के फरमान के बाद मचा हड़कंप।

सुलतानपुर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल उलूम कनेहटी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के लिए मदरसा पहुंचते ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी छात्रों की बेहद कम संख्या देखते ही भौचक रह गईं और उन्होंने मदरसे के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए मदरसे की मान्यता समाप्त कर देने की नोटिस जारी किया है । 
               अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने बताया कि  मदरसे की मिल रही शिकायतों की हकीकत परखने के लिए वे मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल उलूम कनेहटी पहुंची और उन्होंने सबसे पहले मदरसे में पंजीकृत छात्रों और उपस्थित छात्रों की संख्या का मिलान किया तो बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया । मदरसे में कक्षा एक से कक्षा पांच तक 100 छात्रों का पंजीकरण है, लेकिन कुल 38 छात्र ही मदरसे में उपस्थित थे । वहीं फौकानिया यानी कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक रजिस्टर्ड 58 छात्रों के सापेक्ष 20 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई । इतना ही नहीं है मदरसे में आलिया स्तर ( मुंशी और मौलवी ) के रजिस्टर्ड 49 छात्रों में से सिर्फ 11 छात्र ही मौजूद मिले । कक्षा एक से लेकर मुंशी द्वितीय तक के कुल 207 छात्रों का रजिस्ट्रेशन पाया गया और मौके पर मदरसे में कुछ 207 छात्रों के सापेक्ष केवल 58 छात्र ही उपस्थित पाए गए ,जो सिर्फ 28 प्रतिशत ही था । उन्होंने कहा कि मदरसों की यह ढिलाई और लापरवाही कत्तई स्वीकार नहीं है । यह क़ाबिले बर्दाश्त नहीं है । 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने मदरसे में तैनात शिक्षकों द्वारा पठन -पाठन पर ध्यान दिए जाने को गम्भीरता से लिया है । उन्होंने मदरसे में पठन- पाठन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए गए हैं और यहां तक कहा गया है कि कक्षा 5 के छात्र को क, ख, ग ,घ का भी ज्ञान नहीं है और मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को पाठ्य -पुस्तकों के बारे जानकारी लगभग शून्य है । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी द्वारा अपने निरीक्षण रिपोर्ट में मदरसे के खिलाफ कई गम्भीर सवाल खड़ा करते हुए नोटिस जारी किया गया है ,जिसमें यह कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा प्रशासन और सेवा विनियमावली 2016 के भाग -1 के उपबंध -8 के (3 ) में यह साफ तौर पर उल्लिखित है कि मुंशी /मौलवी स्तर से मान्यता के लिए न्यूनतम छात्र संख्या 120 होनी चाहिए । मदरसे को जारी रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि मदरसे के निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि  मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नियमानुसार शिक्षण न देने के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । जारी नोटिस में मदरसे की मान्यता खत्म कर देने की चेतावनी भी दी गई है । बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नोटिस जारी करते ही मदरसा प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है ।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोप में उलझी है पुलिस,परिजनों ने कहा न्याय ना मिलने तक लड़ाई जारी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोप में उलझी है पुलिस,परिजनों ने कहा न्याय ना मिलने तक लड़ाई जारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.