- Advertisement -

सुलतानपुर-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

0 299

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

मत बढ़ाओ बिजली के दाम वरना होगा जन संग्राम
सुल्तानपुर / प्रदेश सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराए जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहासा वृद्धि को रोकने को लेकर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता वा पदाधिकारी सड़क उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता डाकखाना चौराहा स्थित अतुल प्लाजा कैंप कार्यालय पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे। हाथों में कटाआउट की तख्तियां व झंडे लहराते हुए योगी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

- Advertisement -

मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार,सपा को रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प,देखे पूरी पटकथा की रिपोर्ट एडिटर इन चीफ के साथ।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार, रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प।

Leave A Reply

Your email address will not be published.