- Advertisement -

सुलतानपुर-एमएलसी चुनाव के दौरान डीएम एसपी द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण।

0 112

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल हुआ सम्पन्न।

डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 30 जनवरी/जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा सयुक्त रूप से गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में सुरक्षा बलों के साथ  प्रातः 08 बजे से शाम 4 बजे तक बिभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।      
      गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 के निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों में , करूणा कान्त मौर्य, देवेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, डाॅ0 अवधेश कुमार यादव अवन्तिका मिश्रा सहित कुल 24 प्रत्याशी रहें।
  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु 71-कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कक्ष सं0-1 व 71-कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कक्ष सं0-2, कार्यालय जिला पंचायत सुलतानपुर, 64-क्षेत्र पंचायत कार्यालय बल्दीराय, 65 क्षेत्र पंचायत कार्यालय धनपतगंज, 66-क्षेत्र पंचायत कार्यालय कूरेभार, 67-क्षेत्र पंचायत कार्यालय कुड़वार, 68-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर कक्ष सं0-1, 69-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर कक्ष सं0-2, 73-क्षेत्र पंचायत कार्यालय भदैयाॅ, 74 क्षेत्र पंचायत कार्यालय लम्भुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों में        जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातःकाल से देर सांय तक भ्रमणशील रहकर मतदान कार्यों व आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों की देख-रेख में जनपद के जनपद स्तरीय-16 मतदान केन्द्रों (कुल 20 बूथ)पर मतदान सम्पन्न हुआ।

जिसमें 15055 के सापेक्ष कुल पड़े मतों की संख्या- कुल-7311( पुरूष मतों की संख्या- 5366 व महिला मतों की संख्या-1945) रहीं। जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 का मतदान प्रतिशत 48.56 रहा। सभी जगह सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार,सपा को रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प,देखे पूरी पटकथा की रिपोर्ट एडिटर इन चीफ के साथ।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार, रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प।

Leave A Reply

Your email address will not be published.