- Advertisement -

सुल्तानपुर-चर्चित संस्था सहकार भारती द्वारा ठंड से ठिठुर रहे रिक्शा चालक, फेरी वाले, यात्रियों को बांटे कम्बल।

0 114

रात में प्रहरियों ने बाँटे कम्बल

स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों तक पहुँची संस्था
(सुल्तानपुर) रात के अँधेरे में जिले की चर्चित संस्था सहकार भारती के पदाधिकारी सड़क पर निकले।जहां उन्होंने ठंड से ठिठुर रहे रिक्शा चालक, फेरी वाले, यात्रियों को कम्बल बांटे। स्थापना दिवस पर जिला सहकार भारती के महामंत्री शिव मूर्ति पांडे ,डॉ अजय कुमार तिवारी ,विजय सिंह, प्रचार प्रमुख मीडिया प्रभारी मोहित के साथ कौशलेंद्र शुक्ला ,अरुण दुबे ,अमित पांडे, उदयभान पांडे, जंग बहादुर सिंह ,राकेश कुमार मिश्रा, पैक्स प्रभारी संतोष दुबे ,लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रभारी जय प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन ,पंच रास्ते, शाहगंज चौराहे पर जरूरतमंद को कम्बल वितरण किया।करीब दो दर्जन असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया।

- Advertisement -

शातिर अपराधियों की दुस्साहसी वारदात का हुआ खुलासा,दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,देखे स्थानीय स्तर पर किसकी संलिप्तता से हुई थी बड़ी वारदात।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


दिनदहाड़े हुई बंधन बैंक कर्मी की लूट का हुआ खुलासा,हो रही थी पहले से रेकी, कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.