- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिला कारागार में बंदी की मौत,परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का लगा रहे हैं आरोप।

0 100

सुल्तानपुर-जिला कारागार में बंदी की मौत।

परिजनों ने लगाया जिला प्रशासन और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप।

- Advertisement -

जेल अधीक्षक का सीयूजी फोन हुआ बंद।

- Advertisement -

संदिग्ध परिस्थितियों में जिला कारागार में बंदी की मौत। हत्या के मामले में बीते आठ माह से निरुद्ध चल रहा था मृतक मो. सूफियान पुत्र मो. सलीम। जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पर लगा परिजनों का जमावड़ा। परिजनों ने लगाया जिला प्रशासन और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप। परिजन बोले, बंदी के बीमार और मौत होने की नहीं दी गई सूचना। नगर कोतवाली के भट्ठी जरौली गांव से जुड़ा मामला। बयान देने के बजाय जिला प्रशासन और जेल प्रशासन बचाव की मुद्रा में। जबाबदेही से बचने को जेल अधीक्षक का सीयूजी फोन हुआ बंद।

सुलतानपुर-गौराबरामऊ प्रधान की मौत से गांव में दौड़ी शोक की लहर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.