- Advertisement -

सुल्तानपुर-मौलवी, आलिम बनने के लिए आवेदन तिथि घोषित, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन-सुनीता चौरसिया।

0 128

सुल्तानपुर-मौलवी, आलिम बनने के लिए आवेदन तिथि घोषित, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन-सुनीता चौरसिया

सुलतानपुर । यूपी मदरसा बोर्ड मुंशी / मौलवी, आलिम परीक्षा तिथि पत्र 2023 : यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक (मुंशी / मौलवी), वरिष्ठ माध्यमिक (आलिम) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि जारी कर दी है।इस बात की जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता चौरासिया ने के.डी न्यूज़ यूपी से एक खास मुलाकात के दौरान बताई।आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक 05 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जा सकता हैं ।यूपी मदरसा बोर्ड मुंशी / मौलवी की परीक्षा तिथि, अलीम परीक्षा 2023 को यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल वेबसाइट https:||madarsabord. upsc.gov.in पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है ।जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता चौरासिया ने आगे बताया कि यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, माध्यमिक (मुंशी/मौलवी) और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा 2023 की वार्षिक परीक्षा फरवरी 2023 से शुरू  होगी और फरवरी 2023 को समाप्त होगी । उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क राजकीय कोष मेंजमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी और आवेदन पत्रों को लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है । उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर सन्देहास्पद डाटा को सम्मलित करते हुए लॉक करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी निश्चित है । उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अंतिम रूप से लॉक करने के बाद किसी भी प्रकार ससंशोधन नहीं हो सकेगा ।
                     प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी मदरसा बोर्ड 12 फरवरी 2023 से माध्यमिक (मुंशी / मौलवी), वरिष्ठ माध्यमिक (आलिम) की वार्षिक बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा 25 फरवरी 2023 को समाप्त होगी। माध्यमिक (मुंशी / मौलवी), वरिष्ठ माध्यमिक की परीक्षा (आलिम) उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो यूपी मदरसा बोर्ड सेकेंडरी (मुंशी / मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (एलिम) परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से रूटीन / टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। 

- Advertisement -

अंधविश्वास की भेंट चढ़ा मासूम, मां ने फावड़े से ही काटा गला,देखे पूरी मामले की वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


अंधविश्वास में मां ने अपने 4 माह के मासूम की फावड़े से काट कर दी हत्या ,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.