- Advertisement -

सुल्तानपुर-स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाह 21 सचिवों को डीपीआरओ ने दी निलंबन नोटिस

0 114

स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाह 21 सचिवों को डीपीआरओ ने दी निलंबन नोटिस

अपर मुख्य सचिव गृह की जांच में शिथिलता मिलने पर सख्त हुआ पंचायत राज महकमा

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर। जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व में शासन द्वारा चिन्हित एसएमडब्ल्यू ग्राम पंचायतों प्रत्येक दिन निरीक्षण किया जाता है और प्रगति रिपोर्ट ही शासन को भेजी जाती है । इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती द्वारा प्रत्येक शाम को सभी ग्राम पंचायतों से फोटो मंगाकर प्रगति की समीक्षा की जाती है और संबंधित सचिवों को ग्राम पंचायतों में एसएमडब्ल्यू विकास कार्य कहां तक पहुंचा इसकी भी रिपोर्ट शासन तक पहुंचाई जाती है। इसी क्रम में आज सुल्तानपुर के 21 पंचायत सचिव को निलंबन की नोटिस दे दी गई है। नोटिस में साफ कहा गया है कि एसएमडब्ल्यू/ स्वच्छ भारत मिशन के के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा और 7 दिन के भीतर उन सचिवों से जवाब भी मांगा गया है। नोटिस मिलते ही सचिवों में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने बताया कि एसएमडब्ल्यू/ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 21 पंचायत सचिवों को नोटिस दी गई है। नोटिस का कारण है कि शासन द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में अब तक एसएमडब्ल्यू का कार्य पूरा नहीं किया गया है। जिसको लेकर पंचायती राज सचिव समेत जिले के आला अधिकारी नाराज हैं और जल्द से जल्द कार्य को पूरा कर कर इन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ मुक्त कर देना है। एसीएस की समीक्षा में लापरवाह पाए गए सचिव के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.