- Advertisement -

सुलतानपुर-अनुभाग से बाहर के कर्मचारी की मौजूदगी पर नपेंगे विभागीय कर्मचारी– मनोज कुमार श्रीवास्तव(KNIT)

0 369

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए के.एन.आई.टी संस्थान के परिसर में स्थित बंद दुकानों को गया खोला, पार्को का हुआ सुंदरीकरण।-डॉ के.एस वर्मा।

अनुभाग से बाहर के कर्मचारी की मौजूदगी पर नपेंगे विभागीय कर्मचारी– मनोज कुमार श्रीवास्तव

- Advertisement -

- Advertisement -

सभी नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की दी नसीहत

सुलतानपुर । कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ केएस वर्मा और संस्थान के वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को अनुशासन ( Discipline ) का पाठ पढ़ाया है । यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में अनुशासन बना रहे और छात्र-छात्राओं को बाहर मार्केटिंग करने न जाना पड़े ,इसके लिए संस्थान परिसर में स्थित बंद दुकानों को ओपन (खोलने  ) की अनुमति दी जा चुकी है । जिसके चलते पराग डेरी की दुकान खुल गई है । यह जानकारी संस्थान के वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने के.डी न्यूज़ यूपी से बात करते हुए दी । 
                 संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ केएस वर्मा ने कहा कि संस्थान की छात्र-छात्राएं बेहद अनुशासित हैं ,क्योंकि संस्थान में लगातार छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है । उन्होंने कहाकि “अनुशासन ही देश को महान बनाता है । “  वहीं केएनआईटी ( KNIT ) के वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लेखानुभाग के सभी नियमित तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि ऑफिस टाइम (कार्यालय अवधि ) में अपने कक्ष में किसी भी अन्य अनुभाग के किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक न बैठाएं । उन्होंने कहाकि यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि कर्मचारी किसी ख़ास शासकीय कार्य से आया हो तो उसकी सूचना उन्हें ( वित्त एवं लेखाधिकारी ) को दें और उसकी जिज्ञासाओं का उत्तर या समाधान वित्त एवं लेखाधिकारी के कक्ष में ही करें
वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि अनुभाग से बाहर के कर्मचारी की मौजूदगी पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, प्रशासनिक सुधार के लिए बाहरी अनावश्यक तत्वों का आना जाने पर रोक लगा दिया गया है और अनुभाग से अनावश्यक कुर्सियों को हटा दिया गया है।
               वित्त एवं लेखाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान के छात्र- छात्राओं एंव अन्य स्टॉफ को शुद्ध-साफ़ और पौष्टिक भोजन मिले , इसके लिए मेस  निरीक्षण करने के बाद गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण मेस का स्टॉफ बदल दिया गया है । उन्होंने कहाकि यहां मौजूद पार्क का सुंदरीकरण कराया गया है । संस्थान परिसर को साफ़-सुथरा कर उसे संवारा जा रहा है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.