- Advertisement -

सुलतानपुर/अमेठी-अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र टिकरी का सीडीओ सान्या छाबड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 231

अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र टिकरी का किया सीडीओ निरीक्षण

दिनांक 20 फरवरी 2023 को तहसील अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत विकास खंड भेटुआ में संचालित स्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र टिकरी का सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी भेटुआ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे, मौके पर केंद्र में कुल 50 गौवंश संरक्षित पाए गए, केंद्र पर संरक्षित गोवंश ओ का स्वास्थ्य सामान्य था, कतिपय गोवंश हो कि ईयर टैगिंग नहीं की गई थी जिसे अविलंब किए जाने के निर्देश दिए गए, केंद्र पर 70 कुंटल भूसा 15 कुंटल चुनी चोकर एवं 25 कुंटल मिनरल मिक्चर्स भी उपलब्ध पाया गया गोवंशों के पानी पीने हेतु दो चरही का निर्माण किया गया था एवं समरसेबल के माध्यम से पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर अभिलेख अद्यतन ना होने के कारण खंड विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिवस के भीतर संबंधित पंचायत सचिव का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन गोवंश संरक्षण केंद्र के अभिलेख अद्यतन होते रहे इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए साफ सफाई की व्यवस्था के लिए नियमित रूप से सफाई कर्मियों की टोली लगाकर साफ सफाई होती रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी भेटुआ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में कुपोषित बच्चों के परिवारों की सूची भी तैयार की जाए एवं उन्हें गोवंश भी सुपुर्द किए जाएं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कम से कम 4 बार केंद्र का निरीक्षण कर गोवंश ओके स्वास्थ्य का परीक्षण करें एवं अस्वस्थ गोवंश को नियमित ट्रैक कर उसका उपचार करते हुए उसे स्वच्छ गौवंश की श्रेणी में लाएं।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी व पत्रकारों के दल ने एसपी से की मुलाकात, कार्यवाही किये जाने मांग की,देखे आखिर क्या था मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.