- Advertisement -

सुलतानपुर-किसी मामले को हल्के में न ले,फ़ौरन पुलिस को सूचित करें -थानाध्यक्ष कूरेभार।

0 97

होली को प्रेम व सौहार्द से मनाएं – एसडीएम

किसी मामले को हल्के में न ले,फ़ौरन पुलिस को सूचित करें : थानाध्यक्ष

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-

- Advertisement -

होली व शबे बरात के मद्देनजर शनिवार शाम कूरेभार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों से रंगों का महापर्व होली को प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की।उप जिलाधिकारी सीपी पाठक व सीओ रमेश कुमार लोगों से रूबरू हुए,और होली पर्व को लेकर समस्याओं को जाना।एसडीएम ने कहा कि रंगों का पर्व होली प्रेम व सौहार्द का त्यौहार है।लोग दीपावली, ईद, होली पर्व को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाते आए हैं।उसी मिसाल को कायम रखते हुए पर्व मनाए।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आप सभी अपने गांवों में लोगों से शांतिपूर्वक मिलजुलकर पर्व मनाने को लेकर प्रेरित करें। सीओ बल्दीराय रमेश कुमार ने कहा कि एक दूसरे का सम्मान करते हुए होली का त्योहार मनाए।उन्होंने लोगों से अपील की त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाए जिससे क्षेत्र में आपसी सौहार्द बना रहे।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर अपनी रंजिश निकालते है,जिससे माहौल बिगड़ने का खतरा हो जाता है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।पर्व में खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।किसी भी मामले में पुलिस को सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कठोर कानूनी कानूनी कार्यवाही हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से होली पर सहयोग करने की अपील की। बैठक में उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह, श्री राम मिश्रा,प्रधान राधेस्याम वर्मा,दिनेश यादव,संदीप कुमार,राम चरन, प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह,अमर सिंह,अखिलेश सिंह,संदीप यादव,मो0 असलम,कूरेभार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कसौधन,लेखपाल राधेस्याम शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सुलतानपुर-कूरेभार कस्बे के हरिनाम गांव में चल रही श्री मद्भागवत कथा,पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा के प्रसंग को गया सुनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.