- Advertisement -

सुलतानपुर-खुशी उपाध्याय बनी एयर होस्टेस।

0 262

खुशी उपाध्याय बनी एयर होस्टेस
सुल्तानपुर आज भी पूरी दुनिया में महिलाओं को लेकर के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन असल मायने में आज भी उनको लोग अपने से छोटे स्तर पे देखना चाहते हैं परंतु आजकल की महिलाएं लड़कियां स्वावलंबी होने का दृढ़ निश्चय कर चुकी हैं और ऐसी ही श्रृंखला में शास्त्री नगर निवासी
खुशी उपाध्याय
सुपुत्री पी के उपाध्याय , एवं मां ज्योति उपाध्याय ने
एयर होस्टेज बंन कर जिले का नाम रोशन किया शुरू से ही उसमें कुछ कर गुजरने का जज़्बा था जिसको उनके माता-पिता ने। काफी सराहा और और उर्जा दिया आज इस लड़की ने एक मुकाम हासिल करके कर के सभी जिले वासियों को गौरवान्वित किया।

योगी सरकार से सवाल पूछने वाली लोक गायिका के गीत पर पहुँची बाबा की पुलिस, थमाया सवालों का नोटिस।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब


यूपी में का बा के सवाल पर नेहा सिंह राठौर को बाबा की पुलिस ने दिया जबाब,सियासत हुई गर्म।

Leave A Reply

Your email address will not be published.