- Advertisement -

गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरू।

0 59

स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा दिनांक 28 जनवरी 2023 से प्रारंभ हैं जिसमें आज दिनांक 09 फरवरी 2023 को अनिवार्य विषय को-कैरिकुलर के अंतर्गत खाद्य पोषण एवं स्वच्छता की परीक्षा में सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने प्रातः एवं सायं कालीन पालियों में लगभग 3000 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए l परीक्षा का समय प्रथम पाली 10:00 से 12:00 तक बी.ए/बी.एस-सी बी.कॉम.की सभी छात्राएं एवं द्वितीय पाली 2:00 से 4:00 बी.ए/बी.एस-सी/बी.कॉम के 949 छात्र सम्मिलित हुए l प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष प्रो.अंग्रेज सिंह “राणा”के नेतृत्व में मुख्य प्रवेश द्वार पर ही महाविद्यालय द्वारा गठित सचल दल की टीम के द्वारा सघन तलाशी करके परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को जाने की अनुमति दी,सचल दल की टीम में प्रो.राजीव श्रीवास्तव,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मो.शमीम,प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.गीता त्रिपाठी,प्रोफेसर नीलम तिवारी,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.प्रभाकर मिस्र,प्रो.विनायक कुमार तिवारी,प्रो.मो.शाहिद तथा अन्य प्राध्यापक/कर्मचारी व्यवस्था में लगे रहे l इसी क्रम में कल दिनांक 10 फरवरी 2023 को भी बी.ए. /बी.एस-सी/बी.कॉम के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कोकैरिकुलर अनिवार्य विषय की परीक्षा होनी है,उसमें भी सर्वाधिक छात्र/छात्राएं सम्मिलित होंगे l

- Advertisement -

सुलतानपुर-बच्चों के तरीके से इमारत की नींव मजबूत करें आंगनबाड़ी व शिक्षक- एस डी एम वंदना पाण्डेय।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.