- Advertisement -

भारतीय मीडिया परिषद सुल्तानपुर जनपद की इकाई के सदस्यों ने शोक सभा का किया आयोजन।

0 134

शोक सभा

- Advertisement -

भारतीय मीडिया परिषद सुल्तानपुर की जनपद इकाई के सदस्यों ने नगरपालिका स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय पर एकजुट होकर पत्रकार के हित में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। दैनिक भास्कर के पत्रकार जेपी तिवारी के पिता, हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार बड़े भाई नरेंद्र द्विवेदी की माताजी, व मान्यता प्राप्त पत्रकार नमो नारायण चौबे की दादी का स्वर्गवास होने पर दर्जनों पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया। भारतीय मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह के अगुवाई में दैनिक अखबार के राम सिमरन मिश्र,के. डी न्यूज़ अखबार के संपादक केडी शुक्ला, केडी पांडे, मनीष गुप्ता, सतीश मिश्रा, रवि दुबे, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता सरदार जी पी सिंह जय शंकर दुबे दीपक मिश्रा सहित कई पत्रकार गण मौजूद रहे।

- Advertisement -

वही सोमवार को दैनिक अखबार भास्कर के ब्यूरो राम सिमरन मिश्र,और के. डी न्यूज़ अखबार के संपादक केडी शुक्ल ने जेपी तिवारी के पैतृक गांव पहुंच कर उनके पिता के मृत्यु आत्मा की शांति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बँधाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.