- Advertisement -

सुलतानपुर-किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धान खरीद के लेकर हुए मुखर,गड़बड़ झाले पर बोला हमला

0 134

किसानों से सरकार व शासन द्वारा की जा रही ठगी के खिलाफ मुखर हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
धान खरीद के गड़बड़ झाले पर बोला हमला

- Advertisement -

- Advertisement -


सुलतानपुर-किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धान खरीद को लेकर गड़बड़ झाले पर बोला हमला।


सुल्तानपुर …किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की धान खरीद व्यवस्था और उस में चल रहे गड़बड़ झाले को लेकर जबरदस्त हल्ला बोला है । जनपद स्तरीय किसान दिवस में अधिकारियों को उन्होंने धान खरीद व्यवस्था में होने वाली गड़बड़ियों से रूबरू कराया है . वहीं व्यवस्था की खामियों और किसानों की हो रही प्रताड़ना के लिए वर्तमान सिस्टम व सरकार की नीतियों पर दोष मढ़ा है ।
शहर के प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का फरमान है जब तक किसान धान क्रय केंद्र पर आएंगे तब तक उनका धान खरीदा जाना है । किंतु इसके उलट शासन स्तर पर ही धान क्रय केंद्रों की वेबसाइट समय से पहले बंद कर दी गई है । सैकड़ों किसानों के खरीदे हुए धान की फीडिंग नहीं हो पाई है । सरकार का फरमान है कि धान खरीद का भुगतान 72 घंटे के अंदर होना चाहिए पर दो-दो माह बीत जाने पर भी सैकड़ों किसानों का भुगतान अधर में है । प्रतिदिन 300 कुंटल धान खरीदने का लक्ष्य सरकार द्वारा बताया गया है इसके उलट किसी भी केंद्र पर इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है । उन्होंने कहा धान क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी होने पर किसान और सहकारी समितियों के सचिवों की घेराबंदी करता है जबकि ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण किसानों के साथ शासन स्तर पर बैठे अफसरों द्वारा ही गड़बड़ी की जाती है । सीडीओ अंकुर को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने धान खरीद के भीतर किसानों से हो रही ठगी उनकी प्रताड़ना को दूर करते हुए धान खरीद केंद्र पर पहुंचे सभी किसानों के धान का उचित मूल्य का अविलंब भुगतान कराए जाने । निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद कराए जाने । शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों को दूर कराने संबंधित मांग पत्र सौंपा । उन्होंने कहा किसानों के हित में किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हर प्रकार के आंदोलन धरना प्रदर्शन व घेराव के लिए वह स्वतंत्र है । किसानों के हितों के लिए वह सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है । यदि व्यवस्था में बिचौलियों द्वारा की जा रही बदमाशी नहीं रुकी व्यवस्था नहीं सुधरी तो किसानों के साथ एक जबरदस्त आंदोलन सुल्तानपुर मुख्यालय पर करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.