- Advertisement -

सुलतानपुर-कुत्ते को बचाने में बाइक और कार की टक्कर, दो लोग घायल

0 60

इनायतपुर खाद गोदाम के पास कुत्ते को बचाने में बाइक और कार की टक्कर, दो लोग घायल

सुलतानपुर ।कटका से अंबेडकरनगर राजमार्ग पर इनायतपुर खाद गोदाम के पास कुत्ते को बचाने में बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया है।
रायबरेली निवासी अमन यादव (28) पुत्र मालधनी यादव मंगलवार को शैलेश अग्रहरि पुत्र रामदेव अग्रहरि, श्रुति अग्रहरि पत्नी शैलेश अग्रहरि और सुनीता अग्रहरि (4)पुत्री शैलेश के साथ कार से सुलतानपुर से अंबेडकर नगर एसपी आफिस जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर खाद गोदाम के पास पहुंचे थे कि, आगे जा रहे बाइक सवार विभराज पुत्र गनपत निवासी रसूलपुर गोसाईगंज कुत्ते से बचने के प्रयास में सड़क पर आ गए। इसी बीच कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। चालक का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार विभराज और कार चालक अमन यादव घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे द्वारिकागंज चौकी के कांस्टेबल संतोष यादव, सूर्य कुमार तिवारी, राहुल कुमार गौड़ व पंकज खरवार ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल विभराज को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी व पत्रकारों के दल ने एसपी से की मुलाकात, कार्यवाही किये जाने मांग की,देखे आखिर क्या था मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.