- Advertisement -

सुलतानपुर-छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, कल अहमदाबाद में अखिल श्रीवास्तव की हुई थी मौत।

0 87

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, कल अहमदाबाद में अखिल श्रीवास्तव की हुई थी मौत

मीटिंग में जाते समय सहयोगी संग अखिल की सड़क हादसे में गयी थी जान

- Advertisement -

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) अहमदाबाद में एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अखिल श्रीवास्तव की आज सीताकुंड घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए ।उन्हें नम आंखों से छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। महुमुखी प्रतिभा के धनी मृतक सोनू श्रीवास्तव (36) उर्फ अखिल श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी समेत पांच साल के बेटे अविरल को छोड़ गए ।बताया जाता है कि अहमदाबाद के एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर अखिल श्रीवास्तव एक मीटिंग के सिलसिले में सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपने साथी संग कार द्वारा सूरत जा रहे थे ।तभी उनकी कार दो ट्रक के बीच में आ गई और घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई ।आज भोर में जब अखिल श्रीवास्तव का शव कोतवाली देहात के परऊपुर स्थित घर पहुंचा तो क्षेत्र में शोक की लहर पहुंच गई ।सीताकुंड घाट स्थित श्मशान घाट पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गोरखपुर से लौटे छोटे भाई अनूप श्रीवास्तव ने बड़े भैय्या अखिल श्रीवास्तव को दी अंतिम विदाई ।समाज सेवी करतार केशव यादव ने बताया कि अखिल शुरुआत से ही काफी मेधावी थे, बच्चे के जाने से बहुत क्षति हुई है।

सुल्तानपुर -भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को किया जाम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.