- Advertisement -

सुलतानपुर-पटैला उर्स में सजी कव्वाली की महफ़िल।

0 141

बल्दीराय के पटैला उर्स में सजी कव्वाली की महफ़िल

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के शहीद मर्द बाबा की मजार पटैला के आस्ताने पर चल रहे उर्स में आज रात कव्वाली का आयोजन। मुंबई से आए कव्वालों ने शहीद मर्द बाबा की शान में कव्वाली पेश की। यहां पर इबादत के लिए सभी धर्मों के लोग आते हैं। बुधवार को सालाना उर्स का आयोजन हुआ।उसी के तहत आज रात में कव्वाली का आयोजन प्रबंध समिति की ओर से किया गया। इसमें मुंबई के कव्वाल सरफराज चिश्ती एंड पार्टी व मोईन ताज चिश्ती उन्नाव ने अपने कलाम पेश किए। सुबह से ही शहीद मर्द बाबा के आस्ताने पर इबादत का सिलसिला शुरू हुआ। पूरे दिन लोगों ने चारदपोशी कर नजरानेे अकीदत पेश की। खादिम बाबा इरशाद ने सभी का आभार जताया। मौके पर इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,प्रधान जुनैद अहमद,पत्रकार राकेश यादव,प्रधान बन्ने, बृजेश यादव, उमाकांत यादव, ईदू खान,सुशील,मुस्तकीम खान,बिलाल,प्रधान मोहम्मद अकरम,तुफ़ैल अहमद कुन्नू,सलीम,अनीश,गफ्फार सहित हजारों जायरीन मौजूद।

- Advertisement -

योगी सरकार से सवाल पूछने वाली लोक गायिका के गीत पर पहुँची बाबा की पुलिस, थमाया सवालों का नोटिस।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब


यूपी में का बा के सवाल पर नेहा सिंह राठौर को बाबा की पुलिस ने दिया जबाब,सियासत हुई गर्म।

Leave A Reply

Your email address will not be published.