- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 107

प्रेस नोट संख्या-52
दिनांक- 20.02.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 धम्मौर श्याम सुन्दर मय पुलिस टीम वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मु0अ0सं0 337/22 धारा 376D/452 IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्व0 राम किशोर निवासी रमनपुर रायपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः- नीरज कुमार पुत्र स्व0 राम किशोर निवासी रमनपुर रायपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थानः- अभियुक्त का घर ग्राम रमनपुर रायपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2.का0 भूपेन्द्र कुमार

  1. का0 राहुल शाह।
    प्रेस नोट संख्या-53
    दिनांक- 20.02.2023
    जनपद सुलतानपुर
    श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री रमेश के मार्गदर्शन में थाना बल्दीरया पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त विजेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ अतुल कुमार पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र 34 वर्ष नि0ग्रा0 पूरे नरेश मौजा रैंचा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को 310 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/2023 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 पंजीकृत किया गया । यह अपराधी वर्ष 2021 में वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। यह स्मैक के कारोबार में संलिप्त हैं तथा नवयुवकों को स्मैक जैसा घातक मादक पदार्थ बिक्री करके उनके जनजीवन को प्रभावित कर रहा है । इस सूचना पर अभिसूचना तंत्र विकसित करते अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1000000 रुपए दस लाख रुपए बताई जा रही है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
    विजेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ अतुल कुमार पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय नि0ग्रा0 पूरे नरेश मौजा रैंचा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 34 वर्ष
    बरामदगी
    अभि0 के कब्जे से से 310 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद होना ।

- Advertisement -

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान
पूरे नरेश पाण्डेय रैचा मोड़ थाना बल्दीराय सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना
1 312/21 41/411/420 भादवि बल्दीराय
2 51/23 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 बल्दीराय

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. अमरेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  3. उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  4. का0 दीपक कटियार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. का0 कृष्ण कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  6. का0 रोहन कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  7. का0 दीपक सागर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  8. का0 रविशंकर मौर्या थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर।
    [: प्रेस नोट संख्या-54*
    दिनांक- 20.02.2023
    जनपद सुलतानपुर
    पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

थाना धम्मौर
प्र0नि0 धम्मौर श्याम सुन्दर मय पुलिस टीम द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराध संख्या 1446/85 धारा 399 EA / 304 A IPC थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त दरगाही पुत्र राम भरोसे निवासी शाहपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर हाल पता ग्राम घोघरा सरैया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 37/2023 धारा 342/354ख भा0द0वि0 व 9/10 पाक्सो एक्ट व 3(2)vक SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रशेखर यादव पुत्र राजदेव यादव नि0 ग्राम बडौरा ख्वाजापुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को टेढवा पुरवा जाने वाले खड़न्जा (बडौरा ख्वाजापुर) के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

  1. चन्द्रशेखर यादव पुत्र राजदेव यादव नि0ग्राम बडौरा ख्वाजापुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  2. उ0नि0 रामराज
  3. का0 फिरदौस आलम
  4. का0 रविन्द्र पाल

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना थाना गोसाईगंज से 04, थाना कोतवाली देहात से 07 थाना कुडवार से 03 कुल 14 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुलतानपुर-जूड़ापट्टी मे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा है आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु पहुँच कर कथा का कर रहे है रसपान।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जूड़ापट्टी गांव मे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा है आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु पहुँच कर कथा का कर रहे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.