- Advertisement -

सुलतानपुर- रजबहा की पटरी कटी , सैकड़ो बिस्वे की फसल बह कर हुई तबाह।

0 73

गोपालपुर रजबहा की पटरी कटी ,जिससे सैकड़ो बिस्वे की फसल तबाह हो गयी

कुड़वार विकास खण्ड के दर्जनों किसानों को लाखों का झटका
(सुल्तानपुर) शारदा सहायक खण्ड 49 अंतर्गत गोपालपुर रजबहा की पटरी बीती रात कट गई जिस कारण सैकड़ो बिस्वे की फसल तबाह हो गयी।गावँ के किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का दोष मढ़ा है।
बताता जाता है कि ब्लॉक कुड़वार अंतर्गत
रेवती का पुरवा(भांटी)से लगभग आठ सौ मीटर की दूरी पर कटने से दर्जनों किसानों की फसल नष्ट हो गयी है । प्रभावित ग्राम शनिचरा के निवासी किसान राहुल ने कहा कि उन्होंने अधिशासी अभियंता सिचांई खण्ड को फोन से अवगत कराया गया तो नहर में पानी कम किया गया ।ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन विभाग द्वारा लापरवाही से नहर में पानी छोड़ा जाता है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। किसान दिनेश ,अनूप ,मुकेश, नंदकुमार, यशपाल राहुल ,राम मिलन ,सन्तराम, राम अवध, सुरेश आदि किसानों की लगभग पांच हेक्टेयर की फसल नष्ट हो गयी है ।किसानों द्वारा विभाग से मुवावजा व विभाग के सम्बंधित कर्मचारी जिसकी लापरवाही से नहर में ओवर पानी छोड़ा गया ।उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

- Advertisement -

- Advertisement -

आख़िरकार के. डी न्यूज़ के खबर की हुई पुष्टी,शासन ने अभिषेक शुक्ल को जिले का डीपीआरओ किया नियुक्त।

Leave A Reply

Your email address will not be published.