- Advertisement -

सुलतानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत संचालित कड़कनाथ हैचरी इकाई का किया निरीक्षण।

0 95

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल अमारी व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत संचालित कड़कनाथ हैचरी इकाई, ग्राम पंचायत सकरसी, विकास खण्ड भदैयाॅ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ बीडीओ दिब्या सिंह मौजूद रही।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 03 फरवरी/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल अमारी, विकास खण्ड भदैंया व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह द्वारा ग्राम पंचायत सकरसी, विकास खण्ड भदैंया में संचालित कड़कनाथ हैचरी इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया।
    निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 154 गोवंश (51 नर तथा 103 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। बीमार गोवंश हेतु शेड से पृथक जालीदार संरचना का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने, गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराये जाने के आवश्यक निर्देश दिये।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत काजल प्रेरणा महिला उत्पादक समूह द्वारा ग्राम पंचायत सकरसी, विकास खण्ड भदैंया में संचालित कड़कनाथ हैचरी इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में 20 कड़कनाथ मुर्गियां संरक्षित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि और कड़कनाथ मुर्गियां को संरक्षित करें, जिससे आय में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या….देखे पूरी रिपोर्ट, सिर्फ के. डी न्यूज़ यूपी पर।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या…

Leave A Reply

Your email address will not be published.