- Advertisement -

सुलतानपुर-सीबीएसई के प्रमुख विषयों की परीक्षा आज से शुरू।

0 121

आज से हुई आरम्भ सीबीएसई के प्रमुख विषयों की परीक्षा

सुल्तानपुर-सीबीएसई के प्रमुख विषयों की परीक्षा आज से हुई आरम्भ।जिले में 7 हजार 6 सौ 32 विद्यार्थी परीक्षा में हो रहे शामिल।जिले के सभी 9 केन्द्रों पर आज सम्पन हुई इंटरमीडिएट के हिन्दी विषय की परीक्षा।
दरअसल सीबीएसई की परीक्षा के लिए जिले में 9 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।सीबीएसई की परीक्षा के लिए 10 वीं कक्षा के लिए 4 हजार 2 सौ 6 विद्यार्थी एवं 12 वीं कक्षा के परीक्षा के लिए 3 हजार 4 सौ 26 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।इसमें स्टेला मेरिस कॉन्वेंट स्कूल में 7 सौ 9,सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12 सौ 66,महर्षि विद्या मंदिर योगीपुराम में 5 सौ 90,केंद्रीय विद्यालय अमहट में 7 सौ 58,कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान लाल डिग्गी में 14 सौ 99,गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में 7 सौ 01,टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल में 8 सौ 27,त्रिभुवन देवी एकेडमी कादीपुर में 6 सौ 27,एस.के.प्रेसिडेंसी स्कूल ओदरा में 6 सौ 55 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।परीक्षा में कुल 7 हजार 6 सौ 32 छात्र होंगे शामिल।

- Advertisement -

सुलतानपुर-जूड़ापट्टी मे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा है आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु पहुँच कर कथा का कर रहे है रसपान।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जूड़ापट्टी गांव मे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा है आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु पहुँच कर कथा का कर रहे है

सुलतानपुर-अब दूसरे किसान की खतौनी कोई और किसान या व्यक्ति कहीं लगाकर या दिखाकर सुविधाएं नहीं ले सकेगा-सीआरओ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.