- Advertisement -

सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 86

जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट वि0ख0 दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

    सुलतानपुर 03 फरवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान कुल 27 गोवंश(23 मादा 04 नर) संरक्षित पाए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। उन्होंने कहा कि गोवंशों का दैनिक सत्यापन, निरीक्षण पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा किया जाए।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई,हरा चारा पौष्टिक आहार आदि उपलब्ध कराया जाए।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या….देखे पूरी रिपोर्ट, सिर्फ के. डी न्यूज़ यूपी पर।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या…

Leave A Reply

Your email address will not be published.