- Advertisement -

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण सुलतानपुर जिला आपूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने किया शुभारंभ।

0 131

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किया गया

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील परिसर स्थित पूर्ति कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी को राशन कार्ड का वितरण का शुभारंभ किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने 1 अंत्योदय व 15 पात्र ग्रहस्थी का राशनकार्ड वितरित किया।जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दिया कि अंत्योदय राशनकार्ड धारक को 21 किलो चावल व 14 किलो गेंहू नियमित वितरण के आधार सरकार द्वारा नि:शुल्क मुहैया कराया जा रहा है। तो वही, पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पर पांच किग्रा खाद्यान्न देने का प्रावधान है। जिसमें तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं नि:शुल्क सरकार की मुहैया कराया जा रहा है।चेताया कि किसी भी कोटेदार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई समेत रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान माला कुमारी,रजनीश कुमार उपाध्याय, पूर्ति निरीक्षक बल्दीराय संतोष कुमार यादव,लिपिक अरविंद कुमार,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,तसलीम खान,प्रधान प्रतिनिधि चंद्र भान यादव, नन्हे लाल तिवारी,मृतुन्जय पाल, मोहम्मद कयूम आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुलतानपुर के नवागत डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने के.डी न्यूज़ यूपी से मुलाकात के दौरान कही बात,अब जिले के दस गांव अब होंगे चकाचक,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिले के दस गांव अब होंगे चकाचक, नवागत डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने के.डी न्यूज़ यूपी से मुलाकात के दौरान कही बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.