- Advertisement -

सुल्तानपुर के कोइरीपुर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा धूमधाम से मनाया गया

0 63

कोइरीपुर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा धूमधाम से मनाया गया

कोइरीपुर चौक में भाजपा विधायक व नेताओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

- Advertisement -

चांदा ।। सुलतानपुर

- Advertisement -

प्रत्येक वर्षो की भाति इस वर्ष भी नगर पंचायत कोइरीपुर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई ।
श्री वृन्दावनेश्वर हनुमान मन्दिर को दोपहर बारह बजे श्री रामजन्मोत्सव का कार्यक्रम सपन्न हुआ । श्री राम के पूजा अर्चना के बाद से यह शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई । मन्दिर पहुँचे जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ आर अ वर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सन्त बख्श सिंह चुन्नू व क्षेत्रीय महामन्त्री सुशील त्रिपाठी निवर्तमान चेयरमैन सुधीर साहू के साथ भगवान श्री राम की आरती उतारी व नारियल तोड़कर भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया । जिसके उपरांत यह शोभा यात्रा वहा से निकल कर सब्जी मण्डी होते हुए चौक पहुची जहा पर जिला प्रचारक आर यस यस अजय जी भाजपा कादीपुर विधायक राजेश गौतम युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह पंकज वर्मा यल के दुबे रीतेश रजवाड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी राजेश चन्द्र मिश्र व अन्य दर्जनों नेताओ ने भगवान श्री राम के रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया । जिसके बाद शोभा यात्रा माँ जालपा मन्दिर होकर कस्बा भ्रमण करते हुए श्री रामजानकी मन्दिर छोटा शिवाला से संकट मोचन हनुमान मन्दिर होते हुए पुनः हनुमान मन्दिर जवाहर नगर पहुचकर समाप्त हुई । शोभा यात्रा में घोड़े हाथी डीजे बाजे के साथ भव्यता रूप में कस्बे को भक्तिमय रस में सराबोर करती हुई दिखी । मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित राम टहल जी महराज शुक्ला पुजारी पन्नालाल मौर्या शोभा यात्रा की व्यवस्था में जुटे हए थे। वही युवा भाजपा नेता कुलदीप अग्रहरि गोलू जिले से आये सभी भाजपा नेताओ का अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । शोभा यात्रा में राम शिरोमणि मौर्या सुधीर साहू राजेश चन्द्र मिश्र सौरभ साहू शशि बरनवाल शेषमणि मिश्र राजेश जायसवाल जगन्नाथ अग्रहरि शुभम जायसवाल राहुल अग्रहरि पन्नलाल अग्रहरि सभासद विवेक सिंह संतोष अग्रहरि सोनू बरनवाल जितेंद्र जायसवाल पप्पू पाण्डेय रमेश दुबे ओम प्रकाश शुक्ल राजमणि सिंह सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे । कस्बे में जगह जगह भक्तो के लिए नास्ते व जलपान की व्यवस्था में कस्बे के लोगो द्वारा किया गया था कही शरबत तो कही जलेबी व छोला खस्ता के साथ फलाहार की व्यवस्था भी लोगो के द्वारा की गयी थी ।
वही शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी बिलकुल चुस्त दुरुस्त दिखा । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा श्री निवास पाण्डेय व चौकी प्रभारी कोइरीपुर अवधेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व गार्ड भी मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर-निःशुल्क चाक एवं दीया मेकिंग मशीन का जनप्रतिधियों द्वारा किया गया वितरण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.