- Advertisement -

सुल्तानपुर-रैली के साथ विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

0 58

सुलतानपुर समाचार!
परिवार के साथ-साथ समाज की भी करें चिन्ता – डा.सुधाकर
स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के राष्टीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन दूबेपुर स्थित गनपत सहाय पी.जी.कालेज कृषि विज्ञान प्रायोगिक क्षेत्र आरडीह में लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें- उठें जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें – जगें” के साथ प्रारम्भ हुआ।जिसमें प्रथम सत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली निकाली गई यह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय दिखौली एवं पंचायत भवन दिखौली में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया।तथा द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि अतिथि के तौर पर बाल रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डा.सुधाकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का युवा एक स्वस्थ भारत का निर्माता है आप सभी युवा हैं आप की बड़ी ज़िम्मेदारी है की समाज में तमाम तरह की फैली हुई कुरीतियों को समाज से बाहर निकालकर एक अच्छे समाज की स्थापना करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो.अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप एक ऐसे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जहाँ से आप लोग अपना दिशा और दशा दोनों को सुधार सकते हैं इस शिविर से आप अपने परिवार और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करें जिससे आपकी हर जगह प्रशंसा की जाय।प्रो.नीलम तिवारी,प्रो.गीता त्रिपाठी,डा.पूनम त्रिपाठी,डा.अंजू सिंह,डा.सुधा पाण्डेय,डा.शिखा श्रीवास्तव,डा.राजाराम यादव,डा.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,हरीराम,अभिषेक सिंह, सच्चिदानन्द मुख्य रूप से उपस्थित रहे,सभी कार्यक्रमाधिकारी डा.एस. पी.मिश्रा,डा.आलोक तिवारी, डा.विनय कुमार मिश्रा,डा.शाहनवाज़ आलम,डा.दीपा सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डा.विनय मिश्र ने किया तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार डा.सूर्य प्रकाश मिश्र ने किया।

सुल्तानपुर में तीन पुलिस थानो की टीम से जंगल मे हो गई मुठभेड़,हुई फायरिंग,अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद,देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर पुलिस टीम की जंगल मे हो गई मुठभेड़, अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.