- Advertisement -

सुल्तानपुर-शिवालिका का मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोग्राम, “वोयेज” में हुआ चयन, शुभचिंतको ने जताया हर्ष

0 72

“मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोग्राम, वोयेज” में शिवालिका का हुआ चयन, जताया हर्ष

➡️सुलतानपुर।⬅️ जनपद की सुप्रसिद्ध शिक्षिका डॉ0 पल्लवी तिवारी की ज्येष्ठ पुत्री शिवालिका मिश्रा ने होटल “मैरिएट इन्टरनेशनल” के “मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोग्राम, वोयेज” में चयन हुआ है। होनहार शिवालिका मिश्रा ने 190 छात्रों में सेल्स कैटेगरी में टाॅप 04 छात्रों में स्थान हासिल कर परिजनों का सम्मान बढ़ाया है। यही नही वर्तमान में वह “वेलकमग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन,”मनिपाल युनिवर्सिटी (मैंगलोर) की होटल मैनेजमेंट की छात्रा भी हैं। उन्हे कैम्पस सेलेक्शन द्वारा यह पद प्राप्त हुआ है। स्वर्णिम स्टार संपादक से जानकारी साझा कर डॉ0 पल्लवी तिवारी ने जताया हर्ष। वही होनहार बिटिया शिवालिका मिश्रा की इस उपलब्धि को लेकर नात- रिश्तेदारों सहित अन्य शुभचिंतको द्वारा सोशल मीडिया पर शुभकानाएँ देने का शिलशिला शुरू होने से सुर्खियों की तरह छा गयी है।

- Advertisement -

भारतीय मजदूर संघ सुलतानपुर ने किया प्रदर्शन,डीएम जसजीत कौर से मिल कर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब


भारतीय मज़दूर संघ के बैनर तले संगठित असंगठित साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

सुल्तानपुर के कल्याणपुर गांव में तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुँचा बाबा का बुलडोजर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.