- Advertisement -

स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर बच्चों का रहा जलवा,आये हुए अभिभावक भी हो उठे उत्साहित।

0 514

स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट जमोली कूरेभार पर धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बच्चों के कार्यक्रम देख उत्साहित हो उठे लोग

- Advertisement -

कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों संभ्रांत लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं रहे मौजूद


स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट में मनाया गया बड़े धूमधाम से ऐनुवल फंशन, बच्चों के कार्यक्रम ने सबका मनमोहा।

- Advertisement -

स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट जमोली कूरेभार
में आज अपना वार्षिक समारोह स्कूल परिसर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित, स्वागत गीत व सरस्वती गाने की प्रस्तुति के साथ हुआ। स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के बच्चों ने देशभक्ति सहित अन्य कार्यक्रमों से लोग झूम उठे।इसके बाद फिल्मी गीत पर डांस व बेटी बचाओ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।बच्चों के आकर्षक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।इस दौरान संस्थान के संस्थापक राम किशोर पाण्डये,प्रबंधक आनंद सारवण, मैनेजर अनूप मिश्रा,कूरेभार थाने के दीवान विनोद कुमार पाण्डये,मिर्जा अल्ताब बेग,सत्य प्रकाश पाण्डये, शैलेन्द्र कौशल,जिपंस प्रतिनिधि प्रांजल सिंह,कपिल मिश्रा,खुर्शीद अहमद,मंजू पाण्डये सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

सुल्तानपुर जनपद में आखिर क्यों चली गोली,दो ट्रामा सेंटर रेफर, क्या थी वजह,पुलिस अधीक्षक ने बताई वजह,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर जनपद में आखिर क्यों चली गोली क्या थी वजह,पुलिस अधीक्षक ने बताई वजह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.