सांसद मेनका गांधी बुधवार से सुल्तानपुर के दौरे पर।
सांसद मेनका 17 मार्च को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित दिशा बैठक की करेंगी अध्यक्षता
16 मार्च व 17 मार्च को शास्त्रीनगर आवास पर होगी जनसुनवाई।
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर कल बुधवार 15 मार्च को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना -आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए शाम 4:00 बजे संसदीय क्षेत्र के कूरेभार पहुंचेगी।श्रीमती गांधी वहां से सीधे हयातनगर जाकर न्यायपंचायत स्तर पर प्रबुद्धजनों से संवाद करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी शहर के करौंदिया, सीताकुंड एवं ठठेरी बाजार वार्ड में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण व होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी 16 मार्च को प्रातः10:30 बजे पुलिस लाइन सभागार में आयोजित दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी अपराह्न 1:00 बजे पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के साथ कोविड-19 से प्रभावित अभिभावकों के बच्चों को लैपटॉप का वितरण करेंगी। श्रीमती गांधी अपराह्न 1:30 क्षत्रिय भवन सभागार में जिला युवा उत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।17 मार्च को श्रीमती गांधी प्रातः 10:30 पंडित राम त्रिपाठी सभागार में दैनिक अमर उजाला आयोजित गांव महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद 11:30 बजे विकास खंड कार्यालय परिसर कुड़वार में जन चौपाल एवं ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।इसके बाद बल्दीराय में जन चौपाल को संबोधित करने के बाद अपराह्न 2 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 16 व 17 मार्च को प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।