- Advertisement -

सांसद मेनका संजय गांधी से मिले राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के सदस्य, अब जिले को मिलेगा (शॉट गन) बेहोश करने की बंदूक।

0 88

हरहाल में अब नहीं आयेगी बेजुबान जानवरों को पकड़ने व उसके इलाज कराने में कोई समस्या- सांसद

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी की मांग पर जिले को मिलेगा (शॉट गन) बेहोश करने की बंदूक

- Advertisement -

पशुओं को गोबंश स्थल व इलाज के लिए पकड़ने में होगी आसानी-सर्वेश सिंह

सुल्तानपुर। बेजुबान जानवरों के प्रति सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी ने एक कदम हाथ बढ़ाया, जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें पकड़ने में हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा दल के जिला अध्यक्ष की मांग पर (शॉट गन) बेहोश करने की बंदूक उपलब्ध कराने की बात कही है। जिससे जानवरों को आसानी से बेहोश कर पकड़ने मे आसानी होगी और सही तरीके से पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया जा सके।
राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा दल के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अगुवाई में सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को संगठन के अन्य पदाधिकारियों और जिम्मेदारों सहित शास्त्री नगर आवास पर मुलाकात की। सांसद श्रीमती संजय गांधी की मुलाकात पर संगठन की अगुवाई कर रहे सर्वेश सिंह को आश्वस्त किया कि, जनपद के लिए बड़ा ही सराहनीय कार्य है जैसे मैं स्वयं जागरूक रहकर जनता के हर दुख दर्द में पहुंचने का प्रयास करती हूं उसी प्रकार आप संगठन की अगुवाई कर रहे हैं तो आपकी जिम्मेदारी है जनपद में जितनी गौशाला है उस की जमीनी हकीकत जानने के लिए वहां पहुंचे और पशुओं के रख-रखाव,साफ-सफाई चारा या उनके बीमार हालत में इलाज कराने आ रही समस्याओं से व्यक्तिगत अवगत कराएं जिसको हर संभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने सांसद को अवगत कराया कि अभी तक जनपद में पिछले वर्ष के कार्यकाल में कुल 123 गायों को इलाज करा कर उन्हें गौशाला भेजने का काम किया गया है जिसमें वन विभाग व नगरपालिका का सहयोग नहीं मिलता। जानवरों को पकड़कर उसका इलाज करने में बहुत सारी समस्याएं आती हैं उनके इलाज में दवा, गोवंश स्थल पर पहुंचाने के लिए संसाधन प्रमुख हैं। विस्तार से चर्चा करते हुए श्रीमती मेनका संजय गांधी ने बेजुबान जानवरों के लिए जनपद में किए जा रहे राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा दल द्वारा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानवीयता के नाते मेरी और क्या उपयोगिता है, इस पशु सेवा जैसे सेवा कार्य में क्या सहयोग कर सकती हूं। जिस पर गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने में उछल कूद ज्यादा होती है लोगों की संख्या का अभाव रहता है, जिसे उन्हें बेहोश कर पकड़ा जा सकता है इसके लिए एक (शॉट गन) बेहोश करने की बंदूक की आवश्यकता है। सांसद श्री मती संजय मेनका गांधी ने पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि यह कार्य अबकी दोबारा दौरे पर आने पर जरूर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर गौ रक्षा संगठन के जिला मंत्री एडवोकेट जय शंकर दुबे, विकास यादव राजू सरदार, रवि दुबे, प्रीति मिश्रा, अंकित राय, सौरभ सिंह, शेर बहादुर, विपिन यादव, अनिल अग्रहरी, सहित अन्य साथी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सांसद के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -

अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान जहाँ मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जहां मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष।

Leave A Reply

Your email address will not be published.