- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम जसजीत कौर और सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत (नीली क्रान्ति) का किया निरीक्षण।

0 306

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत संचालित मत्स्य पालन तालाब, तहसील कादीपुर का किया गया निरीक्षण।

     सुलतानपुर 04 मार्च/सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत (नीली क्रान्ति) निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश परियोजना 2018-19 (कार्यान्वयन वर्ष 2019-20) में चयनित हरिबक्श सिंह पुत्र मर्याद सिंह, ग्राम अल्देमऊ नूरपुर, तहसील कादीपुर जनपद सुलतानपुर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने करकमलों से तालाब में मत्स्य बीज का संचय भी किया गया एवं आवेदक से मत्स्य पालन एवं परियोजना की सफलता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। 

निरीक्षण के दौरान मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, रमाकान्त पाण्डेय उपस्थित रहे। उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लाभार्थी हरिबक्श सिंह का चयन नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत किया गया था एवं उन्हें कुल लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की गयी थी। गाटा संख्या- 199 मी0, क्षे0 0.45 हे0 पर चयनित लाभार्थी को 1.53 लाख का अनुदान दिया गया था। प्रोजेक्ट की परियोजना लागत 3.825 लाख थी। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2022-23 के चयनित लाभार्थियों की जानकारी भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा दी गयी एवं बताया गया कि निदेशालय से 267 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें निजी भूमि तालाब निर्माण निवेश में 13, लघु मत्स्य आहार मिल में 01, मध्याकार रिसर्कुलेटरी सिस्टम में 01, बायोफ्लाॅक निर्माण में 06, बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी सिस्टम में 220, लघु रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम में 07 व साइकिल विथ आइसबाक्स में 19 सहित कुल 267 लाभार्थी चयनित हैं, जिनकों कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश मत्स्य विभाग द्वारा दे दिया गया है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

नवागत सुलतानपुर की जिलाधिकारी जसजीत कौर की अधिकारियों को नशीहत, हरहाल में उठाना चाहिए फोन तो वही एसपी ने कहा हुड़दंगियों की होली होगी थाने पर,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


डीएम जसजीत कौर ने होली में अधीनस्त अधिकारीयो को मुख्यालय पर रहने की दी नशीहत तो एसपी ने कहा कि हुड़दंग करने वालों की होली होगी थाने पर होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.