- Advertisement -

सुल्तानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित।

0 102

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

          सुलतानपुर 15 मार्च/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत प्रगति विवरण, वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास खण्डवार व्यक्तिगत शौंचालय आवंटन एवं निर्माण की स्थिति, सामुदायिक शौंचालय निर्माण एवं केयर टेकर के मानदेय के सम्बन्ध में, ओ0डी0एफ0 प्लस गाॅव की स्थिति, ग्यारह ग्राम पंचायतों को माॅडल विकसित किये जाने हेतु कार्य योजना का अनुमोदन एवं शासन स्तर से प्राप्त होने वाली धनराशि को व्यय किये जाने आदि प्रमुख एजेण्डा बिन्दु रहे।  
         उक्त बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि एजेण्डा बिन्दु-1 के तहत विकास खण्डवार व्यक्तिगत शौंचालय आवंटन एवं निर्माण की स्थिति, जनपद में वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में कुल आवंटन 15626 के सापेक्ष 13707 शौंचालय पूर्ण किये गये हैं, अवशेष शौंचालयों को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1919 अवशेष शौंचालयों को पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरित करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से चयनित 64 राजस्व ग्रामों को वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ0 प्लस माॅडल ग्राम बनाये जाने हेतु अभी तक 46 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराते हुए प्रगति की जा चुकी है शेष कार्य पूर्ण कराने की युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है। 
         उन्होंने व्यक्तिगत शौंचालय निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि व्यक्तिगत शौंचालय 19592 के सापेक्ष 72.62 प्रतिशत का प्रथम व द्वितीय किश्त भुगतान किया जा चुका है। प्रथम किश्त हेतु अवशेष 1919 लाभार्थियों में से 1882 लाभार्थी का पी0एफ0एम0एस0 पर स्वीकृत करते हुए भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सामुदायिक शौंचालय का निर्माण एवं केयर टेकर के मानदेय के सम्बन्ध में बताया कि 979 सामुदायिक शौंचालयों के सापेक्ष 966 की देख-रेख हेतु नियुक्त किये गये केयर टेकरों के मानदेय का भुगतान प्रतिमाह किया जा रहा है। उन्होंने ओ0डी0एफ0 प्लस गाॅव की स्थिति के बारे में अवगत कराया कि जनपद सुलतानपुर में 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाले कुल 45 ग्राम पंचायतों का चयन वर्ष 2022-23  में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु किया गया था, जिसकी कार्य योजना के अनुसार कार्य पूर्ण कराते हुए निर्धारित पोर्टल पर निरन्तर अपलोड कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च, 2023 तक चयनित 45 ग्राम पंचायतों में मु0 17.23 करोड़ के सापेक्ष मु0 10.79 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। इसी प्रकार अन्य एजेण्ड बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। 
      बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी एडीओ पंचायत/सचिवों को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से सभी पंचायत भवन समय से खुलने चाहिये तथा सभी सम्पत्ति सृजन के पश्चात भुगतान बाहर से न कराकर पंचायत भवन से ही अनिवार्य रूप से कराये जाय। उन्होंने चयनित 45 ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु बने ढांचे को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी चयनित ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्र करने हेतु ई-रिक्शा का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाय तथा सभी ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम पंचायतों में इसे सुचारू रूप से लागू किया जाय। 
          मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी एडीओ पंचायत/सचिवों को निर्देशित किया गया कि पंचायतीराज विभाग से सम्बन्धित किसी भी सम्पत्ति सृजन (यथा- नाली, खडंजा, शौंचालय) के पश्चात  फोटो/जीओ टैगिंग कर ही भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि कई विकास खण्डों में सम्पत्ति सृजन के पश्चात ग्राम सचिवालय के पोर्टल से भुगतान न कर, कहीं अन्य तरीके अर्थात् बाहर से किया गया है। उन्होंने पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे एडीओ पंचायत/सचिवों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी एडीओ पंचायत/सचिव किसी भी सम्पत्ति सृजन के पश्चात भुगतान ग्राम पंचायत सचिवालय से अनिवार्य रूप से करेगा, यदि बाहर से किसी अन्य माध्यम से भुगतान किया, तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।        
        इस अवसर पर उप निदेशक पंचायतीराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित एडीओ पंचायत/सचिव उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर में तीन पुलिस थानो की टीम से जंगल मे हो गई मुठभेड़,हुई फायरिंग,अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद,देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर पुलिस टीम की जंगल मे हो गई मुठभेड़, अभियुक्त के कब्जे से बेशकीमती समान व असलहा बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.