- Advertisement -

सुल्तानपुर-श्मशान घाट से लौटे परिजन सम्पत्ति के लालच में भिड़े, गंदा नाला पहुँची पुलिस फ़ोर्स

0 162

■इंसानियत की रोशनी गुम हो गई कहां❓साये तो है आदमी के मगर आदमी कहाँ❓

◆श्मशान घाट से लौटे परिजन सम्पत्ति के लालच में भिड़े, गंदा नाला पहुँची पुलिस फ़ोर्स
(सुल्तानपुर/योगेश यादव)

- Advertisement -

- Advertisement -

श्मशान घाट पर जलती चिता छोड़कर आए परिवार के लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।सूचना पर पहुँची नगर कोतवाली फ़ोर्स पहुँची, लोगों की भीड़ से गन्दा नाला मार्ग थोड़ी देर के लिए जाम हो गया।वजह भी ऐसे की हर कोई जानने के बाद जमाने को कोस रहा है। दरअसल शहर के जाने-माने गंगाराम अग्रहरी सेठ जी का आज निधन हो गया। उनका निवास शहर के गंदा नाला पर था। वहां पर उन्होंने कई बेशकीमती दुकानें किराए पर दे रखी थी ।सेठ जी के आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिजन उनके शव को हथियानाला स्थित श्मशान घाट लेकर गए।वहां अंत्येष्टि के बाद घर पहुँचे चाचा-भतीजियों के बीच रिस्तेदारो के सामने सम्पत्ति को लेकर जंग छिड़ गई ।काफी देर तक शुभचिंतकों ने समझाया लेकिन महाभारत तेज होता देख लोगों ने पुलिस बुला लिया।(रिपोर्ट योगेश यादव) मौके पर घंटाघर चौक इंचार्ज मुकेश कुमार, निराला नगर चौकी प्रभारी नियाजी हुसैन तथा महिला थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। अभी भी मानवता को शर्मसार करने वाला झगड़ा चल रहा है। संपत्ति के लालच में कोई किस कदर अंधा हो जाता है कि चिता की आग अभी बुझने न पाई और झगड़ा शुरू हो गया है।इस तमाशे से एक बात तो साफ है कि सेठ गंगाराम के इस दुनिया से जाने का गम परिजनों को कम था और सम्पत्ति को हथियाने का जतन ज्यादा ही तेज है।किसी ने सच ही कहा है कि “इंसान की संपत्ति ना दौलत है ना धन है| उसकी संपत्ति तो उसका हंसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन है।”
[ न्यूज फ्लैश

रिश्तो पर प्रॉपर्टी का लालच पड़ा भारी
सुबह हुई पिता की मृत्यु आनन-फानन में बेटी ने कराया अंतिम संस्कार
न बेटे को पता न बहू को दी गई सूचना
संदिग्ध परिस्थितियों के बीच हुई मृत्यु वा अंतिम संस्कार के बाद अब शुरू हुआ प्रॉपर्टी पर कब्जे का खेल
मृतक सेठ के पुत्र को भी नहीं दी गई पिता की मौत की सूचना
बहू खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रही है घर
अविवाहित बेटी ने आनन-फानन में कराया पिता का अंतिम संस्कार
घर में ताला बंद कर किया कब्जा
सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस व महिला थाना के जिम्मेदार अफसर मौके पर
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से जुड़ा है मामला
करोड़ों की संपत्ति को लेकर अभिभावक की मौत के बाद शुरू हुआ है कब्जे का खेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.