- Advertisement -

सुल्तानपुर-डॉ बबिता जैन का राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत होने में हुआ चयन,शुभचिंतकों का शोसल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला जारी।

0 66

उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को योगी सरकार राज्य अध्यापक पुरस्कार देने जा रही है। जिसमे कई जनपदों से 14 अध्यापको का चयन किया गया है, जिसमे
गोरखपुर मेरठ अयोध्या एटा सहारनपुर रामपुर आगरा मुजफ्फरनगर वाराणसी बरेली आगरा रामपुर सहारनपुर कासगंज और सुलतानपुर जनपद से दो अध्यापको
का चयन किया गया है, राज्य चयन समिति द्वारा चयनित निम्नलिखित अध्यापक गणों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की महामहिम राज्यपाल से स्वीकृति प्रदान किया है।सुल्तानपुर जनपद से दो अध्यापक में डॉक्टर बबीता जैन केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,और शैल चतुर्वेदी ,केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार में हुआ है।

योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को करने जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को करने जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।

- Advertisement -

सुलतानपुर जिलाधिकारी कार्यालय के पास के.डी न्यूज़ यूपी के संपादक कपिल देव शुक्ल से भेटवार्ता के दौरान डॉ. जैन ने बताया कि पुरस्कार उनके जीवन मे किये गए विकासात्मक कार्यो की एक बड़ी उपलब्धि है,और गौरवमयी पल है, जो कि यह निश्चित ही उनके साथियों को प्रेरणा प्रदान करेगा, और वह भी बेहतर कार्य करेंगे।

अब हम आप को सुल्तानपुर जनपद से चयनित डॉक्टर बबीता जैन से मुलाकात कराते हुए कुछ उनके बारे में जानकारी दे रहे है आप सब को शायद ना पता हो।

डॉ. बबिता जैन मूलत: मऊरानीपुर ,झांसी से हैं तथा इनके पति डॉ. सुजीत अग्रवाल वर्तमान में केo एनo आईo टीo सुलतानपुर में प्रोफेसर एवं कुलसचिव के रूप में कार्यरत हैं जबकि बेटियाँ ऊर्जा व हर्षाली शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
डॉ. जैन ने एम. ए. हिंदी, समाजशास्त्र, एम. एड. , टी. सी. गृह विज्ञान, संगीत वादन से प्रभाकर, पी एच डी हिंदी से व उर्दू से इंटरमीडिएट किया है, सम्पूर्ण शिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हैं.
डॉ. जैन मार्च 1999 से राजकीय सेवा में शिक्षिका हैं, वर्तमान में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज सुलतानपुर में सेवारत हैं, तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित हो कर प्रधानाचार्य के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं यद्यपि व्यक्तिगत कारणों से त्याग पत्र देकर वापस राजकीय सेवा में कार्यरत हैं.
डॉ. जैन ने विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यतित्व विकास हेतु शिक्षा के नवाचार प्रयोग, टीचर लर्निंग मैटेरियल और कौशल विकास में अभिनव प्रयास किये हैं. इन्होंने कोविड 19 के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण हेतु अनेकों वीडियो तैयार कर बेहतर शिक्षण किया , आपके द्वारा संगीत में शिक्षा प्राप्त अनेकों छात्र छात्राएं पढ़ने के साथ मंचीय आदि प्रोग्राम कर अगली कक्षा का खर्चा स्वयम निकाल लेते हैं व अनेकों बच्चे रोजगार पा चुके हैं, आपके शिक्षित प्रशिक्षित बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे कला उत्सव , युवा उत्सव आदि में राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर स्वंम व विद्यालय को गौरवान्वित किया है ,
खेल – एथलेटिक में राज्य स्तर की खिलाड़ी रहीं हैं , आपके नेतृत्व में विद्यालय के अनेकों बच्चों ने अनेकों खेल प्रतियोगिताएं राज्य स्तर की जीती,
स्काउट गाइडिंग में आप स्वंम hwb होल्डर है , स्काउट में आपने विभिन्न रैलियों ,प्रशिक्षणों में बेहतरीन कार्य किया, आपके द्वारा प्रशिक्षित बच्चे राज्यपाल, व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए गए, आप स्काउट गाइड संस्था की आजीवन सदस्य भी हैं.
रेडक्रॉस सोसायटी उ.प्र. की आजीवन सदस्य रहते हुए आप मानव की पीड़ा को कम करने के लिए प्रयास कर रहीं हैं.
लेखन के क्षेत्र में अनेकों लेख राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, आपकी लिखी पुस्तक भी प्रकाशित है,
आप के द्वारा कुछ कविता भी लिखी गयी हैं, आप ने विद्यालय के प्रशासकीय सुधार हेतु जन समुदाय व स्वंम के सहयोग से निर्माण कार्य कराए, विद्यालय की दीवारों पर बड़ी बड़ी शिक्षाप्रद पेंटिंग , कम्प्यूटर सिस्टम, माइक सिस्टम, वाटर कूलर, कई जोड़ी वाद्य यंत्रों को विद्यालय के लिए दान दिलवाया,
आकाशवाणी झांसी व छतरपुर की नियमित वार्ताकार, परिचर्चा, युववाणी कार्यक्रम में भाग लेती रही हैं, आप आकाशवाणी झांसी में कैजुअल एनाउंसर भी रही हैं,
समाज सेवा के क्षेत्र में आपने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ महिला शसक्तीकरण, पर्यावरण जागरूकता, वाटर सेड डेवलपमेंट, स्वास्थ जागरूकता, व कोविड 19 में जन जीवन बचाने के लिए अथक व सराहनीय प्रयास किया है, आपको कई बार जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक सुलतानपुर द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं, आप एक अच्छी मोटिवेटर व कुशल वक्ता हैं, आपने अब तक के जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों प्रतियोगिताएं जीती हैं,
डॉ. जैन शिक्षा के बेहतर सुधार के लिए नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रयास करना चाहती हैं. बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाना अतिआवश्यक है जिसके लिए डॉ. जैन प्रयास करना चाहती हैं
डॉ. जैन मानती हैं कि पुरस्कार उनके जीवन मे किये गए विकासात्मक कार्यो की एक बड़ी उपलब्धि है, गौरवमयी पल है, जो कि यह निश्चित ही उनके साथियों को प्रेरणा प्रदान करेगा, और वह भी बेहतर कार्य करेंगे.
डॉ. जैन ने बचपन से ही जुझारू और समाज के हित के लिए सतत अग्रसर रह कर कार्य किये व कर रहीं हैं ।

गौरतलब हो कि सुल्तानपुर जनपद से ही शैल चतुर्वेदी अध्यापक (विज्ञान) केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर का भी चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार में हुआ है।

सुल्तानपुर-आगामी त्यौहारों को देखते हुए कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ की बैठक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.