- Advertisement -

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

0 92

मा0 सांसद महोदया द्वारा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित ‘जिला युवा उत्सव कार्यक्रम‘ का किया गया शुभारम्भ।

          सुलतानपुर 16 मार्च/ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में मुख्य अतिथि मा0 सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक भी उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र की उप निदेशक डॉ. आराधना राय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा युवा उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
          मा0 अतिथियों द्वारा जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टाॅलों यथा- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर, उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कैम्प, योग वेलनेस सेंटर, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वित्तीय साक्षरता शिविर बैंक आफ बड़ौदा, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा मंूज उत्पाद, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। मा0 सांसद महोदया द्वारा युवा उत्सव में प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान आलू पापड़ और हरी मिर्च का अचार भी क्रय किया गया।
         मा0 सांसद महोदया ने अपने सम्बोधन में युवाओं में नई सोंच विकसित करने तथा युवा कृषि आदि क्षेत्रों में नये तरीके विकसित कर सकें इसके लिए कार्य करने की जरूरत है। जिले के युवा विकास की विभिन्न इकाइयों में नई खोज विकसित करें, तो हम सब गौरवान्वित होंगे। उन्होंने राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। 
       मा0 सांसद और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अमित तिवारी ने किया।

ज्ञात हो कि जिला युवा उत्सव में पांच प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों और विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता में एक हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार के.एन.आई. की सुमेधा पाण्डेय को, सात सौ पचास रुपए का द्वितीय पुरस्कार के एन आई की काजल सिंह को तथा पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार के एन आई सी ई करौंदिया के रितेश श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में कादीपुर के उत्कर्ष दूबे को पांच हजार रुपए का प्रथम, पं.राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला के शेखर सिंह को दो हजार रुपए का द्वितीय तथा निष्ठा तिवारी को एक हजार रुपए का तृतीय स्थान हुआ। चित्रकारी प्रतियोगिता में एक हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार रुद्र जायसवाल को, सात सौ पचास रुपए का द्वितीय पुरस्कार खुशी सिंह को तथा पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार जयसराज निषाद को मिला। लोकनृत्य प्रतियोगिता में गनपत सहाय पीजी कालेज की अनुष्का सिंह टीम को पांच हजार रुपए का प्रथम, राणा प्रताप पीजी कालेज की जन्नत टीम को ढाई हजार रुपए का द्वितीय और पुष्पा टीम को बारह सौ पचास रुपए का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मोबाईल फोटोग्राफी में अर्जुन विश्वकर्मा को एक हजार रुपए का प्रथम, अभिषेक कुमार को सात सौ पचास रुपए का द्वितीय तथा अभिनव सिंह को पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार मिला।

- Advertisement -

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार, डाॅ0 आदित्य दूबे, आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक दिनेश मणि ओझा, आशुतोष मिश्र समेत अनेक प्रमुख लोग व प्रशानिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर-सेक्रेटरी से हुई मारपीट के मामले में सीडीओ अंकुर कौशिक ने मामले को लिया संज्ञान। जांच सीओ सिटी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.