- Advertisement -

सुल्तानपुर-अवैध तमन्चे और चोरी किये हुए गहने, रूपये के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

0 108

प्रेस नोट संख्या-119
दिनांक- 21.04.2023
जनपद सुलतानपुर

थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तो को अवैध तमन्चे व चोरी किये हुए गहने व रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन में थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा व उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । तथा मु0अ0सं0 497/22 धारा 457/380/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 129/23 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. महेन्द्र मौर्या उर्फ महेन्द्र प्रताप पुत्र रामअवतार निवासी शोभीपुर थाना चांदा जनपद
  2. साहिल उर्फ डमरू पुत्र नबीजान निवासी सिंघावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
  3. सोनू उर्फ मतीन शेख पुत्र अली रजा निवासी रामगंज थाना देवसरा जनपद
    बरामदगी माल-
  4. अभियुक्त महेन्द्र मौर्या के पास से कुल 8,680 रूपया व चोरी के गहने लाकेट पीली धातु, लेडिज अंगुठी पीली धातु, कमर बन्द सफेद धातु, पायल सफेद धातु व एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना ।
  5. अभियुक्त साहिल उपरोक्त के पास से एक लेडिज अंगुठी, एक जोडी झाला पीली धातु, तीन जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद बिछिया सफेद धातु व कुल 7040 रूपया बरामद होना ।
  6. अभियुक्त सोनू उपरोक्त के पास से एक अदद पायल व चार जोडी विछिया सफेद धातु व कुल 7280 रूपया बरामद होना

आपराधिक इतिहास महेन्द्र मौर्या पुत्र राम अवतार नि0 शोभीपुर थाना चांदा सुलतानपुर

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 284/17 379/411 भादवि0 चांदा सुलतानपुर
2 82/19 380/411/457 बदलापुर जौनपुर
3 20/22 379/411 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
4 68/22 411/414 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ

आपराधिक इतिहास सोनू उर्फ मतीन शेख पुत्र अलीरजा नि0 रामगंज थाना देवसरा जनपद प्रतापगढ

- Advertisement -

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 79/21 380/411/461 भादवि0 चांदा सुलतानपुर
2 98/21 3/25 आयुध अधि0 चांदा सुलतानपुर
3 20/22 379/411 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
4 68/22 411/414 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ

आपराधिक इतिहास साहिल उर्फ डमरू पुत्र नबीजान नि0 सिंघावल थाना सिंगरामऊ जौनपुर

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 363/22 380/411/120 बी भादवि0 बक्सा जौनपुर

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह
  2. उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा
  3. उ0नि0 संजय कुमार यादव
  4. हे0का0 रवि प्रताप सिंह
  5. का0 सुशील मौर्या
  6. का0 अभिषेक चौधरी

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश में सुलतानपुर जनपद रहा अव्वल,CMO DPRO ने दी जानकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.