- Advertisement -

सुल्तानपुर – दिनदहाड़े युवक पर गोलीकांड मामले में अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

0 256

सुल्तानपुर -बल्दीराय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक पर गोलीकांड मामला। 36 घंटे के भीतर जगबरन यादव पुत्र महाराज दीन यादव निवासी टंडरसा एंजर थाना बल्दीराय हुआ गिरफ्तार। पूर्व में प्रदीप सिंह की बेटी को जलाकर मार डालने की घटना में भी रहा आरोपी। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, जगबरन ने चलवाई थी प्रदीप सिंह पर गोली । अन्य फरार अभियुक्तों की चल रही सरगर्मी से तलाश।

प्रेस नोट संख्या-107
दिनांक- 10.04.2023
जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल पर्यवेक्षण में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा थाना बल्दीराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/23 धारा 307,120बी,34 भादवि0 व मु0अ0सं0 288/22 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 का वांछित अभियुक्त जगबरन यादव पुत्र महाराजदीन यादव निवासी ग्राम टडरसा मजरे ऐन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) जगबरन यादव पुत्र महाराजदीन यादव निवासी ग्राम टडरसा मजरे ऐन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान –
देहली बाजार से बघौना की तरफ जाने वाली सडक पर थाना बल्दीराय सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय सुलतानपुर
2.का0 रविशंकर मौर्य थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3.का0 दीपक कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात से 01, थाना कुड़वार से 02, थाना बंधुआकलां से 02, थाना धम्मौर से 01, थाना दोस्तपुर से 03 कुल 09 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर-दूबेपुर में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Leave A Reply

Your email address will not be published.