- Advertisement -

सुल्तानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक ने क्राप्ट कटिंग के दौरान गौवंशो के लिए किसानों से की अपील,पराली करें दान।

0 109

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील सदर परगना मीरानपुर के ग्राम धम्मौर में गेहूँ फसल की क्राप कटिंग में किया गया प्रतिभाग।

    सुलतानपुर 10 अप्रैल/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सोमवार को तहसील सदर परगना मीरानपुर के ग्राम धम्मौर में कृषक  मान सिंह पुत्र   हरिनारायण सिंह आदि के गाटा संख्या-869 में रवी फसल गेहूं की क्राप कटिंग में प्रतिभाग किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान भाइयों से अपील की गयी कि वे अपने खेतो की अवशेष पराली न जलायें। साथ ही जिस भी किसान भाई को भूसे की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर सकते हैं, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से भी बचा जा सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही किया कई स्थानों का भ्रमण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.