- Advertisement -

आखिरकार कई हत्याओं में शामिल बदमाश की लगभग दो करोड़ की संपत्ति पर सुल्तानपुर पुलिस ने की कुर्क की बड़ी कार्यवाही।

0 257

सुल्तानपुर-चार हत्या और लूट के अपराध में संलिप्त बदमाश राकेश यादव पुत्र महावीर यादव निवासी हेमनापुर थाना बल्दीराय पर बल्दीराय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। एक करोड़ 35 लाख 75 हजार की अपराध सम्पत्ति हुई कुर्क। वर्ष 2019 में सुरेश यादव की दिनदहाड़े गाजीपुर के शूटरों को बुलाकर कराई थी हत्या। अपराध अर्जित दो मकान और वाहन जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर के आदेश पर किए गए कुर्क। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, लूट समेत 4 हत्याओं में शामिल रहा शातिर बदमाश बाराबंकी जेल में चल रहा निरुद्ध। 26 मुकदमे के इस शातिर बदमाश पर दो बार हो चुकी गैंगस्टर की कार्रवाई।

सुल्तानपुर पुलिस ने की कुर्क की बड़ी कार्यवाही,,कई हत्याओं में शामिल हैं अभियुक्त की लगभग दो करोड़ की संपत्ति जब्त।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


लगभग दो करोड़ की संपत्ति सुल्तानपुर पुलिस ने की कुर्क,कई हत्याओं में शामिल हैं अभियुक्त।

प्रेस नोट
जनपद सुलातनपुर
दिनांक-18.04.2023

सुलतानपुर पुलिस / प्रशासन द्वारा आपराध से अर्जित गैगेस्टर के भू-सम्पत्ति को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18. 4. 2023 को जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर के आदेश वाद संख्या 3417 / 22 दिनांक 29/11/2022 के अनुपालन में शातिर अपराधी राकेश यादव पुत्र महावीर निवासी ग्राम महमूदपुर मजरा हेमनपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क किया गया । यह अपराधी कई हत्या, लूट रंगदारी के अपराध में जिला कारागार बाराबंकी मैं बंद है। इस अपराधी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ गाजीपुर के शूटरों के सहयोग से दिन दहाड़े वर्ष 2019 में सुरेश यादव पुत्र शालिग्राम निवासी ग्राम हेमनापुर की कस्बा बल्लीपुर में हत्या की गई थी, जिसमें 2 अन्य लोग घायल हुए थे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इस अपराधी के विरुद्ध वर्ष 2015 तथा 2020 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
कुर्क की गयी भू-सम्पत्ति विवऱण व किमत– इसके द्वारा अपराध से अर्जित की गई कुल संपत्ति अनुमानित एक करोड 35 लाख 75 हजार मकान जमीन तथा वाहन को उप जिला मजिस्ट्रेट बल्दीराय एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन में थाना पुलिस बल्दीराय तथा धनपतगंज की मौजूदगी में कुर्क किया गया।
राकेश यादव पुत्र महावीर यादव निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर का
आपराधिक इतिहास
1 मु0अ0सं0-205/06 धारा-302/201 IPC थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-11.04.06
2 मु0अ0सं0- 228/12 धारा -147/148/149/307/302IPC थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-81/23.9.12
3 मु0अ0सं0- 342/12 धारा -174A IPC थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-93/26.11.12
4 मु0अ0सं0-139/13 धारा – 302/394 IPC थाना- गोसाईगंज जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-26.06.13
5 मु0अ0सं0-239/13 धारा -307 IPC थाना- दीदारगंज जनपद-आजमगढ़ परिणाम A-56/21.8.13
6 मु0अ0सं0-243/13 धारा – 307 IPC थाना- दीदारगंज जनपद-आजमगढ़
7 मु0अ0सं0-291/13 धारा -147/148/149/307 IPC थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-56/21.9.13
8 मु0अ0सं0-292/13 धारा -3/25ARM ACT थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-57/21.9.13
9 मु0अ0सं0-991/13 धारा -392/411 IPC थाना- को0 नगर जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-18.08.13
10 मु0अ0सं0-252/13 धारा -307/504/506 IPC थाना- हलियापुर जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-27.10.13
11 मु0अ0सं0-369/13 धारा -392/411 IPC थाना-कूरेभार जनपद-सुलतानपुर -परिणाम A-05.08.13
12 मु0अ0सं0-544/13 धारा -307/504/302 IPC थाना-कादीपुर जनपद-सुलतानपुर
13 मु0अ0सं0-442/13 धारा -2/3 UP गैंगस्टर एक्ट थाना-बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-92/1211.14
14 मु0अ0सं0-420/14 धारा -147/148/149/302/34/120B IPC थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-7/28.1.15
15 मु0अ0सं0-248/15 धारा -2/3 यू0पी 0 गैगेस्टर एक्ट थाना-बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-04.11.15
16 मु0अ0सं0-1/18 धारा -3 गुण्डा अधि0 थाना-बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम RC/28.1.18
17 मु0अ0सं0-232/19 धारा – 147/148/149/307/302/34/504/506 /120B भादवि व 7 CLA ACT व 3(2)(V) SC/ST ACT थाना-बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-1/21.11.19
परिणाम A-2/16.02.20
18 मु0अ0सं0-84/20 धारा -2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना- बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-21.06.21
19 मु0अ0सं0-14/18 धारा -2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना-चांदा जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-16.04.18
20 मु0अ0सं0-311/17 धारा -399/402 भादवि थाना-चांदा जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-14.12.17
21 मु0अ0सं0-312/17 धारा – 3/25 ARM ACT थाना-चांदा जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-14.12.17
22 मु0अ0सं0-1657/13 धारा -392 भादवि थाना-को0 नगर जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-31.08.13
23 मु0अ0सं0-538/13 धारा -174ए भादवि थाना-गोसाईगंज जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-10.07.13
24 मु0अ0सं0-578/13 धारा -2/3 लोक सम्पत्ति निवारण अधि0 थाना-गोसाईगंज जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-13.12.13
25 मु0अ0सं0-289/14 धारा – 307/120बी/353 भादवि थाना- गोसाईगंज जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-24.06.14
26 मु0अ0सं0-1226/14 धारा -186/504/506 भादवि थाना-को0 नगर जनपद-सुलतानपुर परिणाम A-15.09.14

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.