- Advertisement -

नामांकन के सातवें दिन नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में क्या रही स्थिति, देखे रिपोर्ट।

0 90

नगर निकायों के अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 165 नामांकन पत्र व सदस्य पद हेतु कुल 659 नामांकन पत्र किये गये क्रय।

नगर निकायों के अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 29 व सदस्य पद हेतु 286 नामांकन किये गये दाखिल।

- Advertisement -

           सुलतानपुर 23 अप्रैल/ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के सातवें दिन नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल 56 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल अब तक 308 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अध्यक्ष पद हेतु अभी तक 05 नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि अब तक वार्डवार कुल-102 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
             नगर पंचायत दोस्तपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 21 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 66 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से नगर पंचायत दोस्तपुर में अभी तक कुल अध्यक्ष पद हेतु 05 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जबकि अब तक वार्डवार कुल 38 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये गये।  
           नगर पंचायत कादीपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 27 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 62 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से अब तक वार्डवार कुल-24 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
           नगर पंचायत कोईरीपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 72 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल 04 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं, जबकि सदस्य पद हेतु अभी तक कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।   
           नगर पंचायत लम्भुआ में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 47 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 151 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 89 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। 

इस प्रकार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर व 04 नगर पंचायतों में अब तक अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 165 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 659 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि अब तक कुल अध्यक्ष पद हेतु 29 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 286 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर जनपद में आज उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब पुलिस को पति पत्नी द्वारा एक व्यक्ति की निर्ममहत्या की मिली जानकारी,देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आज सुबह सुलतानपुर जनपद में तब सनसनी फ़ैल गई जब एक बनारस के युवक की मिली लाश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.