- Advertisement -

रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर वाटर कूलर का किया गया शुभारंभ।

0 68

रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

आज दिनांक 18 अप्रैल दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर रोटरी क्लब के तत्वाधान में वाटर कूलर(शीतल जल संयंत्र) जनता को समर्पित किया गया। उक्त वाटर कूलर का उद्घाटन सी एम ओ डॉक्टर डी के त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रोटरी सुल्तानपुर के अध्यक्ष संजय केसरवानी व सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ने महसूस किया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में शीतल जल की बहुत आवश्यकता थी, इसी समस्या के मद्देनजर रोटरी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में वाटर कूलर जिसकी क्षमता
(150+150=300 लीटर)का है, को शीघ्र लगवाने के संकल्प किया और लगवाया, ताकि किसी भी मरीज व उसके तीमारदार को गर्मी में प्यास से बेहाल न होना पड़े। इस अवसर पर रोटरी क्लब के उप मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय, रोटेरियन गौतम सिंह, मोहम्मद इलियास, अजीत अग्रहरि, प्रशांत सरन,निमेन्द्र गोयल, सागर तिवारी, आर के सिंह,बी के झा, अनुराज रत्न, डॉ आशीष सिंह, इंद्रेश पांडेय,अखिल अग्रवाल, डॉ अनुराग, रो राम दत्त के साथ-साथ समाजसेवी करतार केशव, रोटरी ट्रांसगोमती से संतोष सिंह, राजीव त्रिपाठी, जे पी सिंहएवं समाजसेवी बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.