- Advertisement -

सुल्तानपुर उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम के नेतृत्व में जीआरपी द्वारा जब्त किए गए लावारिस वस्तुओं का किया गया निस्तारण।

0 173

सुलतानपुर जंक्शन पहुंचे सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा।।

जीआरपी द्वारा जब्त किए गए लावारिस वस्तुओं व कैश का कोर्ट जजमेंट के बाद सीओ जीआरपी व उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम के नेतृत्व में किया गया निस्तारण।

- Advertisement -

हनुमान जयंती के दृष्टिगत आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में किया गया फ्लैग मार्च।

- Advertisement -

उपजिलाधिकारी कहकशां अंजुम बोलीं, लावारिस चीजों का कोर्ट जजमेंट के बाद लगभग 10 मालों का निस्तारण किया गया, ट्रेजरी में जमा करा दिया जाएगा कैश।

इस मौके पर एसओ जीआरपी अविनाश कुमार सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, उप निरीक्षक विवेकानंद सिंह, हेड का0 सुरजन यादव, महिला का0 मंजू यादव, का0 अंजलि तिवारी मौजूद रहीं।

सुल्तानपुर एआरटीओ द्वारा एल0पी0जी0 से संचालित एक स्कूल वाहन को किया गया सीज,स्कूल परिसर में हुई कार्यवाही, हड़कंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.