सुल्तानपुर -चपरहवा फत्तेहपुर संगत में हुई हत्या के मामले में पति पत्नी को पुलिस ने भेजा न्यायालय।
प्रेस नोट संख्या-121
दिनांक- 25.04.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 188/2023 धारा 302 भादवि0 से सम्बंधित वांछित अभि0 प्रदीप निषाद पुत्र रामलखन निषाद व अभियुक्ता निवासी गण ग्राम चपरहवा फत्तेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर समक्ष पेश किया गया
।
बरामदगी – एक अदद कुल्हाङी व एक अदद डण्डा (आलाकत्ल)
- गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत
- उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल
- का0 भूपेन्द सिंह
- का0 सुनिल यादव
- म0का0 ममता यादव
थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर पुरुष अभियुक्तगण 1. धनीराम उर्फ रामधनी पुत्र स्व0 रामगुलाम 2. दिनेश कुमार पुत्र धनीराम उर्फ रामधनी 3. विपिन चौहान पुत्र धनीराम उर्फ रामधनी 4. राजकुमार पुत्र रामगुलाम व 01 नफर अभियुक्ता निवासीगण ग्राम पूरे चेत सिंह मजरे देहली बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 110/2023 धारा 147/323/452/504/506/304/34 भादवि में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी –
01 अदद आलाकत्ल बांस की फंटी व 01 अदद आलाकत्ल डंडा
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
- का0 दीपक कटियार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 कृष्ण कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 का0 रविशंकर मौर्य थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 दीपक तृतीय थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- म0का0 शालिनी यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाह
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना शिवगंढ़ से 03, थाना देहात से 02, थाना गेसाईगंज से 02, कुल 07 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर स्ववित्तपोषित चिकित्सा विश्वविद्यालय में डॉक्टरों की भर्ती पर विधायक ताहिर खां ने उठाए सवाल।