- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के 1634 राजस्व ग्रामों में हर घर को मिलेगा नल से जल-सांसद मेनका गांधी।

0 142

जनपद के 1634 राजस्व ग्रामों में हर घर को मिलेगा नल से जल-सांसद

जल जीवन मिशन के तहत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में आयोजित हुआ, 04 विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 01 अप्रैल/ जल जीवन मिशन के तहत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरूआत मा0 सांसद श्रीमती मेनका संजय गाँधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 04 विकास खण्डों (कुडवार, दूबेपुर, भदैयां एवं कूरेभार) के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व कार्यदायी संस्था के कर्मियों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गयी। परिसर में जल जीवन मिशन से सम्बन्धित स्टालों के माध्यम से लोगों को जल के महत्व के बारे में बताया गया।
   पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद ने जल जीवन मिशन के तहत स्थापित की जा रही पेयजल परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधानों व सचिवों को ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति पुस्तिका, अन्य प्रशिक्षण सामग्री व डायरी का वितरण किया गया।
           कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के बारे में पी0पी0टी0 के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि पेयजल परियोजनाओं के निर्माण होने के पश्चात् रख-रखाव व संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जायेगा, जिससे ग्राम पंचायतों को योजनाओं व कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। 

कार्यक्रम में प्रतीक रूप से चयनित 04 ग्राम पंचायतें देवरहर, पदुमरा बेनी सांगो, गजेहडी व बजेठी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) एवं कार्यदायी संस्था के मध्य होने वाले त्रि-पक्षीय अनुबन्ध के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही सांसद द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण की किट भी प्रदान की गयी। जल जीवन मिशन के तहत जनपद की 939 ग्राम पंचायतों के 1634 राजस्व ग्रामों के हर घर को नल से जल देने के लिये 659 नई परियोजनायें स्वीकृत हुयी हैं, जिसकी अनुमानित लागत 2200 करोड़ रू0 निर्धारित है। 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिये मिशन मोड में जनपद में कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर एम0एल0सी0 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, एम0एल0सी0 शिक्षक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, समूह की महिलायें, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) व अन्य मौजूद थे। साभार डीडीओ

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर बच्चों के बीच मे बैठ कर चखा मिड डे मील का स्वाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.