- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 117

प्रेस नोट संख्या-113
दिनांक- 16.04.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित अपराधी में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त 1 सुरेश कुमार पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुरको बह्द अण्डर पास सेउर चमुऱखा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

अपराधिक इतिहास अभियुक्त

  1. मु0अ0स0 103/23 धारा 323,504,427,506 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0स0 105/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

बरामदगी

  1. 01 अदद तमंचा 313 बोर व 01 अदद कारतूस 313 बोर

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को 100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बड़ेगाँव सुरौली स्कुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 181/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम मो0 जाहिद पुत्र मो0 अकलम नि0 तकिया सुरौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कर अभि0 मो0 जाहिद उपरोक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया।

- Advertisement -

बरामदगी –
अवैध स्मैक – 100 ग्राम

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 01, थाना बल्दीराय से 01, थाना कुडवार से 02 , थाना कोतवाली देहात सें 03 कुल 07 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर- नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा को प्रत्याशी किया घोषित।

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनाँक- 16.04.2023

जनपद सुलतानपुर नगर निकाय चुनाव व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरी0 थाना कोतवाली नगर द्वारा नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ की गई पैदल गस्त ।

आज दिनांक 16.04.2023 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा व क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा कस्बा नगर बाजार में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्र में आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गस्त किया जा रहा है। इस दौरान कस्बे की विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया एवं सुनारों/ज्वेलर्स को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सड़क पर अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई, प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी किया गया तथा आमजन मानस से सौहार्द बनाये रखनें हेतु अपील की गयी।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.